उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारे पास दंगाइयों का इलाज है. हम उनको घुटने के बल चलने पर मजबूर कर देंगे. सीएम ने कहा कि आज यूपी विकास और विरासत के बीच समन्वय बनाकर आगे बढ़ रहा है. आज बेटी घर से बाहर निकलती है तो सुरक्षित महसूस करती है. इसके अलावा सीएम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
समाचार एजेंसी ANI को दिए एक साक्षात्कार में सीएम ने संभल, मथुरा, मुस्लिम, बुलडोजर, विपक्ष और वक्फ संशोधन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी. यहां पढ़ें सीएम योगी के इंटरव्यू की
10 बड़ी बातें
मार्च में संपन्न हुए होली पर सीएम ने कहा कि आप रंग बिरंगे कपड़े पहनते हैं लेकिन अगर होली पर थोड़ा सा रंग गिर जाए तो आप हायतोबा मचाते हैं.
लाउडस्पीकर हटवाने के फैसले पर सीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार मस्जिद परिसर से जो लाउदस्पीकर से आवाज आती थी हमने उसको नियंत्रित करने का काम किया है
यूपी में बुलडोजर एक्शन पर सीएम योगी ने कहा कि- कानून हाथ में लेने वालों को सबक सिखाया जाएगा.जो जिस भाषा में समझता है उसे उसी भाषा में समझाएंगे.
संभल पर सीएम ने कहा कि इसका सच सबको दिखाएंगे.संभल में 68 तीर्थ स्थल हैं.हम सभी को ढूंढेंगे. संभल में जो कुछ भी हुआ है हम उसको पूरी दुनिया को दिखाएंगे.ऐसा कहते हैं कि किसी भी हिंदू धार्मिक स्थल को तोड़कर आप वहां मस्जिद बनाओगे तो वो खुदा को भी मंजूर नहीं है
ऐसा इस्लाम कहता है, जो भी अतिक्रमण हैं हम हटाएंगे.
मथुरा पर सीएम ने कहा कि हम कानूनी प्रक्रिया से चल रहे हैं अगर मथुरा का मामला कोर्ट में नहीं होता तो बहुत कुछ हो जाता वहां पर.
यूपी में मुस्लिमों की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षति है लेकिन 100 परिवारों के बीच 50 हिंदू भी सुरक्षित नहीं है. यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं 2017 के बाद यूपी में दंगे नहीं होते हैं. देश में हिंदू अगर सुरक्षित है तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं. अगर मुस्लिमों को अपना इतिहास पता चल जाए तो वोट बैंक की राजनीति खत्म हो जाएगी.
मथुरा पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा बयान- हम कोर्ट के आदेश पालन कर रहे, नहीं तो अब तक वहां…
राणा सांगा, औरंगजेब विवाद पर सीएम ने कहा कि- ये वही लोग है जो जिन्नावादी सोच का सर्मथन करते हैं तो इनको राणा सांगा के बारे में कैसे पता होगाय इन्हें इतिहास के बारे में कुुछ भी नहीं पता है.
सपा चीफ अखिलेश यादव पर सीएम ने कहा कि जिनके आदर्श औरंगजेब और बाबर जैसे होंगे उनका आचरण भी उनके जैसा ही होगा. हम कृष्ण को मानते हैं राम को मानते हैं वो हमारे संस्कारों में दिखता है.
विपक्ष और सपा को लेकर सीएम ने कहा कि अखिलेश समेत सारे नेता औऱंगजेब को महिमंडित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने अपनी 8 साल की सरकार पर कहा कि पांच साल सेवा करने के बाद जनता ने किसी सीएम को 2 तिहाई मत के साथ विजयी बनाया.
यूपी के सीएम से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता सीएम बन सकता है.
अयोध्या पर सीएम योगी ने कहा कि कई दशकों तक पहचान को मोहताज रही. अब वहां विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं.
राहुल गांधी पर सीएम ने कहा कि उनके जैसे नमूने देश में होने चाहिए. यह बीजेपी के लिए अच्छा है.
वक्फ संशोधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ में वेलफेयर का काम नहीं हुआ. बीजेपी मस्जिदों पर कब्जा कर के क्या करेगी. यह झूठ फैलाया जा रहा है.