बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. बिहार स्कूल एग्जुकेशन बोर्ड (BSEB)की ओर से इंटर के रिजल्ट जारी किए गए हैं. कुल लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कुल मिलाकर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में 86.56% परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं, वहीं 13.5% इंटर की परीक्षा में फेल घोषित किए गए हैं. साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल टॉपर बनी हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने टॉप किया है. आर्टस में अंकिता कुमारी और साकिब शाह को टॉपर घोषित किया गया.
किस स्ट्रीम का कैसा रहा रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. सांइस स्ट्रीम में 89.5%, ऑर्टस स्ट्रीम में 82.75% और कॉमर्स स्ट्रीम में % स्टूडेंट्स पास घोषित किए गए हैं. 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 6,22,217 छात्राएं और 6,69,467 छात्र सम्मिलित हुए थे. इस परीक्षा में 5,52,783 छात्राएं और 5,73,656 छात्र पास हुए थे. पिछले साल 23 मार्च को इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे.
साइंस टॉपर प्रिया बोलीं- मुझे विश्वास नहीं था कि टॉप करूंगी
पश्चिमी चंपारण की साइंस की टॉपर प्रिया ने बताया- ‘मैं मार्केट में थी। मेरे पास एक कॉल आया, कहा- तुमने टॉप किया है। मैंने कहा बिहार में एक ही प्रिया नहीं होंगी, मुझे विश्वास ही नहीं हुआ की मैंने टॉप किया होगा। फोन करने वाले ने पूरा नाम बताया तो मैं मानी।’
‘पिता ने हमेशा सपोर्ट किया। जब टाइम मिलता था पढ़ लेती थी। कोई टाइम फिक्स नहीं किया था। तैयारी से ज्यादा फोकस लिखने पर किया था। उससे मुझे चीजें ज्यादा याद रहती थीं।’
CM के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय से एक भी टॉपर नहीं
इंटर में जमुई उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर की छात्रा अनुप्रिया ने विज्ञान संकाय में बिहार में चौथा स्थान हासिल किया है। अनुप्रिया को 477 अंक मिले हैं। बता दें कि इस बार भी CM के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यलाय से भी छात्र टॉपर की लिस्ट में नहीं है। बता दें कि लगातार 4 साल से सिमुलतला आवासीय विद्यालय से कोई भी छात्र टॉप की लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है।
बिहार बोर्ड ने फिर बनाया रिकॉर्ड
BSEB Intermediate Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले 12वीं रिजल्ट जारी कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 से लगातार सबसे पहले घोषित किया जा रहा है.
बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर 2025 लिस्ट
Bihar Board Inter Result 2025: इस साल के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में टॉप-5 छात्रों की सूची भी जारी की गई है. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकायों में टॉप-5 छात्रों के नाम और उनके अंक निम्नलिखित हैं:
आर्ट्स संकाय:
1. अंकिता कुमारी (94.6%)
2. शाकिब शाह (94.6%)
3. अनुष्का कुमारी (94.2%)
4. रोकेया फात्मा (94.2%)
5. अर्चना मिश्रा (93.6%)
कॉमर्स संकाय:
1. रौशनी कुमारी (95%)
2. अंतरा खुशी (94.6%)
3. सृष्टि कुमारी (94.2%)
4. निशांत राज (94.2%)
5. निधि शर्मा (94%)
साइंस संकाय:
1. प्रिया जायसवाल (96.8%)
2. आकाश कुमार (96%)
3. रवि कुमार (95.6%)
4. अनुप्रिया (95.4%)
5. प्रशांत कुमार (95.4%)
बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे interresult2025.com एवं interbiharboard.com, biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com, biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर चेक किए जा सकते हैं. बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 33 फीसदी से कम वालों को फेल माना जाता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव एस० सिद्धार्थ की मौजूदगी में ये नतीजे जारी किए गए.
Bihar Board 12th Result 2025: 12.92 लाख ने दी थी परीक्षा
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 1292313 परीक्षार्थी शामिल रहे. इनमें 641847 छात्र और 650466 छात्राएं शामिल थीं. बिहार बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 1677 केंद्र बनाए गए थे. यह परीक्षा एक से पंद्रह फरवरी तक आयोजित की गई थी. पिछले साल 2024 में आर्ट्स में तुषार, साइंस में मृत्युंजय और कॉमर्स में प्रिया टॉपर बने थे. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 88.84% और लड़कों का 85.69% था.
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का रिजल्ट http://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा. यहां से कोई भी रिजल्ट देख सकता है. पिछले वर्षों में परीक्षाओं के परिणाम आमतौर पर मार्च महीने में घोषित किए गए हैं. उदाहरण के लिए, 2024 में परिणाम 23 मार्च को घोषित हुआ था, जबकि 2023 में 21 मार्च को जारी किया गया था.
ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करेगी।
- आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Bihar Board Class 12 Result 2025’ लिंक को क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
- आपके स्क्रीन पर 12वीं रिजल्ट दिखाई देगा।
- फिर मार्कशीट को डाउनलोड कर लें।
- रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
ऑफलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट अपलोड होते ही लाखों स्टूडेंट्स BSEB की वेबसाइट पर जाएंगे, ऐसे में हो सकता है कि वेबसाइट क्रैश हो जाए। या अगर आपका इंटरनेट न चले तो भी आपका एक मैसेज के जरिए अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट फोन की भी जरूरत नहीं है। सामान्य की पैड वाले फोन से भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
- अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। नया मैसेज टाइप करने वाले ऑप्शन को चुनें।
- मैसेज लिखने वाली स्क्रीन में आपको अपना SMS टाइप करना है। टाइप करना होगा- BIHAR12 (स्पेस) अपना रोल नंबर। जैसे आपका रोल नंबर- 12345 है तो मैसेज टाइप करना होगा- BIHAR12 12345
- फिर इसे 56263 पर भेज दें।
- आपका रिजल्ट मैसेज अलर्ट के रूप में फोन में आएगा।
पास होने के लिए 33% मार्क्स जरूरी
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में ही कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त होने जरूरी हैं। जो स्टूडेंट 2 से ज्यादा सब्जेक्ट्स में 33% से कम अंक लाते हैं, वे पास नहीं होंगे।
पासिंग मार्क्स और प्रतिशत
बिहार बोर्ड में 12वीं कक्षा के छात्रों को थ्योरी विषयों में न्यूनतम 30% और प्रैक्टिकल विषयों में 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है. 2024 में, कुल 12,91,684 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 87.21% छात्र उत्तीर्ण हुए थे. साइंस में 87.80%, आर्टस में 86.15%, और कॉसर्म स्ट्रीम में 94.88% छात्र पास हुए थे.
परीक्षा केंद्र और शिफ्ट्स
बता दें कि 2025 की परीक्षाएं राज्यभर में 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गईं. परीक्षा दो शिफ्टों में संपन्न हुई: पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक.