योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के बारे में कुछ नई बातें बताईं। ये बात वाकई हैरान करने वाली है कि करोड़ों लोग एक जगह इकट्ठा हुए, हर वर्ग के लोग बेरोकटोक आए, पर लूटपाट की कोई घटना नहीं हुई। किसी की जेब नहीं कटी, कोई किसी का सामान लेकर नहीं भागा। दूसरी तरफ छोटे व्यापारियों ने जमकर कमाई की। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। जो लोग संगम नगरी में आए, उन्होंने खूब पुण्य कमाया। उनकी बातें सुनकर विरोधी दलों को शायद अब ये लगेगा कि महाकुंभ की आलोचना करके उन्होंने खामख्वाह गलती की। जो 66 करोड़ लोग प्रयागराज आए थे, वे सब मोदी और योगी के समर्थक नहीं थे, पर महाकुंभ की व्यवस्था को देखकर इनमें से बहुत से लोग इन दोनों के मुरीद जरूर हो जाएंगे। महाकुंभ में आए लोग सनातन की परंपरा को मानने वाले लोग थे। उनकी भावनाओं को आहत करने वाले नेताओं को इसका नुकसान होगा। अखिलेश यादव तो कम से कम संगम में डुबकी लगा आए, लेकिन राय बरेली के सांसद राहुल गांधी ने तो उस दिशा में जाना भी ठीक नहीं समझा। इसीलिए अब जब चुनाव आएगा तो उनसे सवाल तो पूछा जाएगा। वैसे योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की अर्थनीति समझाई, बताया कैसे साढ़े तीन लाख करोड़ रु. का पूरा हिसाब लगाया। बताया कि कैसे महाकुंभ यूपी की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाला इंजन बनेगा। कैसे महाकुंभ देश की विकास दर को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। योगी ने ब्रेकअप दिया। योगी ने कहा कि महाकुंभ में अकेले ट्रांसपोर्ट में डेढ़ लाख करोड़ रु. का लेनदेन हुआ, श्रद्धालुओं ने साढ़े छह सौ करोड़ तो सिर्फ दान किए, पूजन सामग्री बेचने वालों ने बीस हजार करोड़ का व्यापार किया, होटलों को 40 हजार करोड़ रु. का बिजनेस मिला, खाने-पीने और दूसरी चीजों का तैंतीस हजार करोड़ रु. का बिजनेस हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार को तीन हजार करोड़ रु. सिर्फ टोल टैक्स से मिले। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महाकुंभ को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश की, झूठा प्रचार किया लेकिन कामयाब नहीं हुए क्योंकि जमीनी हकीकत लोग खुद देख रहे थे। योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान नाव वालों ने एक दिन में पचास-पचास हजार रुपए से ज्यादा की कमाई की। नाव वालों के एक परिवार ने तो महाकुंभ के दौरान 45 दिन में 30 करोड़ रुपए कमाए। योगी ने कहा कि आस्था और विरासत को जोड़ने का जो अध्याय 2019 में काशी से शुरू हुआ, महाकुंभ में उसी का विराट स्वरूप नज़र आया है।
मुर्शिदाबाद दौरे पर पहुंचे राज्यपाल, पीड़ितों से मुलाकात के बाद केंद्र को भेजेंगे रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज मुर्शिदाबाद पहुंचे और हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। राज्यपाल पीड़ितों से मुलाकात...