AI की रेस में अब भारत भी दुनिया में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार है। सरकार ने DeepSeek और ChatGPT जैसे AI प्लेटफॉर्म को टक्कर देने की तैयारी कर ली है। केन्द्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है। इंडिया एआई मिशन के तहत स्वदेशी AI मॉडल अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। पिछले दिनों चीनी एआई मॉडल DeepSeek R1 ने अमेरिकी की सिलिकॉन वैली में हलचल पैदा कर दी है। OpenAI, Google, Microsoft जैसी कंपनियां चीनी एआई मॉडल के आने के परेशान हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बात करना सम्मान की बात थी……….
दुनिया के सबसे अमीर शख्स, टेक एंटरप्रेन्योर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क साल के आखिर...