महाकुंभ का आज 10वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 18 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज पहुंच रहे हैं। आज प्रयागराज में ही यूपी कैबिनेट की बैठक होगी, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में 12 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बैठक के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सभी 54 मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे, जहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे।
2019 के अर्धकुंभ में भी हुई थी कैबिनेट की बैठक
पूजन के बाद सभी मंत्री संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ संगम पर पहुंच रहे हैं। इससे पहले 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी योगी अपनी कैबिनेट के साथ संगम पहुंचे थे और साधु-संतों के साथ गंगा स्नान किया था। योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं का खुद जायजा ले रहे हैं और अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कैबिनेट की मीटिंग प्रयागराज में रखी गई है, जो राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा करेगी।
कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा
आज की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और उनकी मंजूरी हो सकती है। इनमें यूपी के 40 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का प्रस्ताव सबसे प्रमुख है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के बॉंड जारी करने का निर्णय भी लिया जा सकता है, जो बुनियादी ढांचे और शिक्षा के सुधार में अहम कदम होगा। इसके अलावा, हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज, आगरा में नई आवासीय परियोजना, बलरामपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और यूपी एयरोस्पेस और डिफेंस यूनिट प्रोत्साहन नीति पर भी फैसला हो सकता है। 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक सर्किट बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
जानिए किस-किस प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
अशोक लेलैंड को जमीन मिलेगी
40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलेगा
मेगा श्रेणी की औद्योगिक यूनिट्स को छूट
आगरा में नई आवासीय परियोजना को मंजूरी मिल सकती है
बलरामपुर में गवर्नमेंट मेडकल कॉलेज
अभियोजन निदेशालय
हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज
प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम का बांड जारी होगा. टाटा टेक्नोलॉजी करेगी 62 आईटीआई का डेवलेप
महाकुंभ में योगी कैबिनेट बैठक पर सियासत तेज
यूपी कैबिनेट की इस बैठक को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में सबसे पहली बार 1988 में कांग्रेस सरकार में विधानमंडल की बैठक हुई थी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुंभ में कैबिनेट बैठक करके कांग्रेस की नकल तो कर सकती हैं लेकिन अपनी नीयत ठीक नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में विधानमंडल दल की बैठक पहली बार 8 जनवरी 1988 को कांग्रेस सरकार में हुई थी, उसकी नकल तो भाजपा सरकार कर सकती है लेकिन भाजपा के नकल करने वालों की नियत प्रदेश कल्याण के लिए नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी महाकुंभ को सिर्फ अपने वोट का जरिया समझती है.
महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर घेरा
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में विधानमंडल दल की बैठक की नकल करने वाले लोग कभी अपनी नीयत नहीं ठीक कर सकते. कांग्रेस सरकार में 8 जनवरी 1988 को पहली बार कुंभ क्षेत्र में विधानमंडल की बैठक हुई आज भाजपा उसका अनुसरण तो कर रही है. नकल तो उतार रही है. फिर से बैठक करने जा रही है लेकिन नीयत पर सवाल है. हम कुंभ की तैयारियों को आस्था के रूप में देखते थे. आस्था के रूप में श्रद्धालुओं का स्वागत करते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ वोट की नजर से देखती है.
उन्होंने महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि कुंभ में सरकार के द्वारा समुचित इंतजाम नहीं किए गए हैं. आप नकल कर रहे हैं. हमने वहां विधानमंडल की बैठक करके कल्याणकारी काम किए थे, लेकिन बीजेपी की जो बैठक हैं उसमें सिर्फ धार्मिक ध्रुवीकरण, हिन्दू मुसलमान आधारित बैठक होगी. जिससे समाज जुड़ेगा नहीं. कुंभ का काम समाज को जोड़ने का है लेकिन भारतीय जनता पार्टी समाज को तोड़ने का काम करती है. ये नकल करने वाले लोग नीयत नहीं सही कर सकते.
मंत्री दानिश बोले- आज यूपी के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी
महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा- इस बैठक से हम उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे। प्रदेश का विकास, प्रदेश के युवा को आगे बढ़ाना और महिलाओं को सशक्त करना, इन सभी चीजों पर हमारी योगी सरकार धरातल पर काम कर रही है। आज उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का दिन है।
DGP बोले- संगम स्नान किया, अच्छा लगा
DGP प्रशांत कुमार ने कहा- आज कैबिनेट बैठक और CM सहित मंत्रियों के संगम स्नान की तैयारियां कर ली गई हैं। इस बार के महाकुंभ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। हम लोगों ने 45 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा की तैयारियां की है, उम्मीद है कि 50 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान आएंगे।
क्राउड मैनेज पर उन्होंने कहा- मुख्य स्नान के दिन भीड़ रहेगी। इस दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर ट्रैफिक स्लो होता है। इसे और बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है। संगम में पूरे विश्व के लोग स्नान के लिए आ रहे हैं। मैंने भी संगम स्नान किया। बहुत अच्छा लगा।
महाकुंभ में आज योगी कैबिनेट की मीटिंग है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है। मेला क्षेत्र के केंद्रीय चिकित्सालय, 2 सब सेंटर हॉस्पिटल, 8 सेक्टर हॉस्पिटल सहित SRN हॉस्पिटल को 48 घंटे के लिए अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।
सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। डॉक्टरों से कहा गया है कि 48 घंटे मेला क्षेत्र में ही रहें। बाहर न जाएं, क्योंकि इमरजेंसी में हॉस्पिटल पहुंचना पड़ा तो ट्रैफिक में फंसकर देर हो सकती है। केंद्रीय अस्पताल में 2 बेड का सेफ हाउस बनाया गया है। सेफ हाउस में सभी तरह की इमरजेंसी सेवाएं, ऑक्सीजन, दवाइयों का स्टॉक रखा गया है। यहां 2 डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं।
अरैल के आसपास 20 एंबुलेंस लगाई गईं कैबिनेट की बैठक अरैल में है, जिसके लिए 25 बेड के सब सेंटर हॉस्पिटल में भी सभी तरह ही स्वास्थ्य सुविधाएं रखी गई हैं। अरैल के आसपास करीब 20 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। मंगलवार को पूरे दिन अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा टीम के साथ सभी अस्पतालों में गए। वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं को परखा और डॉक्टरों से अलर्ट रखने को कहा।