झारखंड विधान सभा चुनाव की प्रक्रियाओं के बीच डॉक्टर रविंद्र कुमार राय को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें नियुक्त किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने इस बात की जानकारी साझा की है. बता दें कि डॉ रविंद्र राय बीजेपी के पूर्व सांसद रहे हैं और सवर्ण चेहरा कहे जाते हैं.
बता दें कि रविंद्र राय 2014 से 2019 तक कोडरमा से लोकसभा के सांसद रहे हैं. इसके पहले अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में निश्चित रूप से चुनाव से पहले उनको यह बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. जानकारी यह भी है कि विधानसभा चुनाव से पहले उनकी नाराजगी की खबरें आ रही थीं, लेकिन उन्होंने इस बात का खंडन किया था. वहीं, बीजेपी की तरफ से एक बड़ी जिम्मेदारी उनको दी गई है.
झारखंड में चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष चुना है तो निश्चित रूप से बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. दरअसल, बीजेपी तमाम समीकरण साधने की कोशिश कर रही है. बीजेपी रविंद्र राय भूमिहार जाति से आते हैं और कास्ट इक्वेश्चन को साधने के लिए बीजेपी ने यह कवायद की है.
इसके साध ही बीजेपी ने पार्टी के अंदर भी पुराने चेहरे को तवज्जो देने के लिए भी रविंद्र कुमार राय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है. हालांकि, बाबूलाल मरांडी झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बने हुए हैं, लेकिन रविंद्र राय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी और बड़ा संदेश देने की कोशिश की है.