लेबनान में इजराइली हमले के बीच हिजबुल्लाह ने सीजफायर की मांग की है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इस संगठन ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर सीजफायर का समर्थन किया है और गाजा में जंग को रोकने की शर्त नहीं रखी है।
हिजबुल्लाह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास का साथ देते हुए इजराइल पर हवाई हमला शुरू किया था। इस घटना के एक साल पूरे होने पर हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने मंगलवार को भाषण दिया।
कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह सीजफायर के लिए लेबनान संसद अध्यक्ष नबीह बेरी की कोशिशों का समर्थन करता है। एक बार सीजफायर हो जाए तो फिर बाकी चीजों पर चर्चा की जाएगी। हिजबुल्लाह पहले कहता रहा है कि वह इजराइल पर हमले तभी रोकेगा जब गाजा में सीजफायर होगा।
इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष से जुड़ी तस्वीरें…
इजराइल-लेबनान जंग के बाकी अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
अलजजीरा के मुताबिक बुधवार सुबह हुए इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। उत्तरी गाजा के एक इलाके में हवाई हमले में एक ही परिवार के 9 लोग मारे गए। वहीं, नुसीरत रिफ्यूजी कैंप के पास हुए हमले में एक ही परिवार के 4 लोग मारे गए। इसमें 2 बच्चे भी थे।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कुछ खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया है कि हमास नेता याह्या सिनवार ने इजराइल में फिर से सुसाइड अटैक शुरू करने का आदेश दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक हमास चीफ के इस आदेश से कतर में बैठे हमास के कुछ अधिकारी हैरान हैं। उन्होंने सिनवार को लेकर कहा कि उस पर सत्ता की सनक सवार हो गई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू आज ईरान के मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं। इस मामले से परिचित एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी। दोनों नेताओं की आपस में 6 सप्ताह से बातचीत नहीं हुई है।
ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर 180 मिसाइलों से हमला किया था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके जवाब में इजराइल, ईरान के तेल भंडारों और न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करना चाहता है। हालांकि अमेरिका ने इजराइल से ऐसा न करने की सलाह दी है।
WHO बोला- गाजा में 6% लोग मारे गए या घायल हुए
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि इजराइल-हमास जंग के एक साल पूरे होने के बाद गाजा में रहने वाले 6% लोग इजराइल के हमले में मारे गए हैं या फिर घायल हुए हैं। WHO ने कहा कि कम से कम 10 हजार लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।
गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 42,000 लोग एक साल में मारे गए हैं। वहीं घायलों की संख्या 98,000 को छूने वाली है।
पजशकियान बोले- ह्यूमन राइट्स की बात करने वाले इजराइल पर चुप हैं
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने इजराइल पर युद्ध के नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। पजशकियान ने कहा कि इजराइली सेना महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर अंधाधुंध हमले कर रही है। उन्होंने अमेरिका और यूरोप की आलोचना करते हुए कहा कि वे एक ‘हिंसक सरकार’ का समर्थन कर रहे हैं।
पजशकियान ने कहा कि पश्चिम के लोग अक्सर ह्यूमन राइट्स की बात करते हैं। कहा जाता है कि ईरान में इसका पालन नहीं होता लेकिन वे ही अब इजराइल का बचाव कर रहे हैं। ह्यूमन राइट्स की बात करने वाले लोग इजराइल से नहीं पूछ रहे कि वे महिलाओं और बच्चों को क्यों मार रहे हैं।
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अमेरिका दौरा टाल दिया है। वे बुधवार को जाने वाले थे। CNN के मुताबिक इजराइली अधिकारियों ने बताया कि PM नेतन्याहू ने उन्हें ऐसा करने को कहा।
रिपोर्ट के मुताबिक गैलेंट के अमेरिकी दौरा टालने की 2 वजह हैं। नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से बातचीत के बाद ही अपने रक्षा मंत्री को वहां भेजना चाहते हैं। बाइडेन और नेतन्याहू के बीच 6 सप्ताह से बातचीत नहीं हुई है।
इसके अलावा रक्षा मंत्री के अमेरिका का दौरा टालने के पीछे की वजह कैबिनेट मीटिंग भी है। कैबिनेट में ईरान पर इजराइल के हमले को लेकर वोटिंग होने वाली है। नेतन्याहू चाहते हैं कि गैलेंट इसमें हिस्सा लें।
नेतन्याहू बोले- लेबनान का गाजा जैसा हाल होगा
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी लोगों को चेतावनी दी। नेतन्याहू ने कहा कि वे हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमले को और तेज करने जा रहे हैं जिससे लेबनान का अंजाम गाजा जैसा हो सकता है।
नेतन्याहू ने मंगलवार को लेबनानी लोगों को संबोधित करते हुए एक वीडियो में कहा, “ईसाई, मुसलमान, सुन्नी और शिया, आप सभी लेबनान में हिजबुल्लाह के बिना वजह जंग छेड़ देने की वजह से पीड़ित हैं। आपके पास लेबनान को बचाने का मौका है। वरना ये इलाका लंबे समय तक जंग में घिर जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि इजराइल, लेबनान में भी वही पैटर्न अपना रहा है जो उन्होंने गाजा में किया था। गाजा की तरह लेबनान में भी लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा है।
CNN के मुताबिक इजराइली सैनिकों ने लेबनान के मारून अल-रास में ईरान गार्डन पार्क के खंडहरों पर इजराइल का झंडा फहराया। हालांकि ये पता नहीं चला है कि ये झंडा कब लगाया गया। इससे पहले मंगलवार को इजराइली सेना ने कहा था कि उसने मारून अल-रास क्षेत्र में हिजबुल्लाह के इलाके पर कंट्रोल हासिल कर लिया है।
अमेरिका ने ईरान के साथ सीजफायर के लिए बातचीत शुरू की
इजराइली टेलीविजन-12 के मुताबिक, अमेरिका और अरब देशों ने मिडिल ईस्ट में सीजफायर के लिए ईरान के साथ बातचीत शुरू की है। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल फिलहाल इस बातचीत में शामिल नहीं है। हालांकि इजराइल को इसे बारे में बताया गया है। इजराइल ने सीजफायर पर अपने रुख को लेकर कुछ नहीं कहा है।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल, गाजा से बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास पर हमला जारी रखना चाहता है जबकि हमास इसके लिए राजी नहीं है। हमास सीजफायर के लिए गाजा से इजराइली सैनिकों की वापसी की मांग करता रहा है।