बिहार के नेता प्रतिपक्ष बेशक इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं. वह पत्नी और बेटी के साथ दुबई का आनंद ले रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति में एक्टिव जरूर हैं. उन्होंने एक बार फिर बिहार सरकार को लेकर हमला बोला है.
विदेश की जमीन से किया पोस्ट
तेजस्वी यादव इस वक्त परिवार सहित विदेश की धरती पर मौजूद हैं. ऐसे में उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने जेडीयू सांसद सुनील कुशवाहा का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह अपनी लाचारी दिखा रहे हैं.
वीडियो को बनाया हथियार
गौरतलब है कि तेजस्वी ने इस वीडियो को हथियार बनाकर नीतीश कुमार पर जमकर व्यंगों की बरसात की है. उन्होंने लिखा है- ये वाल्मीकिनगर से जदयू के सांसद है. नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए.
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि CM को तो होश ही नहीं है. CM अपने ही दल के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए. हालांकि, तेजस्वी यादव के इस ताजा सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीति गर्मा गई है.