उत्तर बिहार के लगभग 13 जिलो में कई लोग अभी बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. बिहार सरकार बाढ़ पीड़ित लोगों को हर संभव मदद के देने के प्रयास में जुटी हुई है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी दुबई के दौरे पर हैं. अब इसको लेकर बिहार में राजनीति तेज है. बीजेपी ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव के लापता होने का पोस्टर जारी कर दिया है, तो नई बनी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी पोस्ट के जरिए हमला किया है.
आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया पोस्टर
जन सुराज पार्टी ने पोस्टर में लिखा है कि पूरा बिहार डूब रहा है. बिहार का राजकुमार दुबई घूम रहा हैं और सबसे बड़ी बात है कि जन सुराज का पोस्टर आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर ही लगाया गया है. प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी कार्यकर्ता लगातार पहले से भी लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमलावर रहे हैं. अब बाढ़ की त्रासदी पर सक्रिय कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है.
बीते शुक्रवार को भी बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें तेजस्वी यादव की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाया गई थी और लिखा गया है- नाम तेजस्वी यादव, काम राघोपुर से गद्दारी, रंग गिरगिट से भी तेज बदलना, बाढ़ आपदा में दुबई में रहे हैं- मौज-मस्ती, ट्विटर हैंडल पर ऊपर में लिखा गया है ‘लापता’ की तलाश. तेजस्वी यादव पर इस तरह के पोस्ट वार पर आरजेडी काफी गुस्से में दिख रही है.
आरजेडी प्रवक्ता ने साधा सरकार पर निशाना
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि तेजस्वी यादव का काम जनता के दिलों में है. तेजस्वी यादव का एक-एक नेता कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ित की मदद कर रहा है, उन्हें सेवा दे रहा है. डबल इंजन की सरकार में एक ही इंजन दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी लापता है और यह खोज रहे हैं नेता प्रतिपक्ष को. यह पोस्टर जारी करने का मतलब है कि बिहार सरकार से बिहार नहीं संभाल रहा है. सरकार लाचार बेबस हो गई है. जब तक डबल इंजन सरकार से मुक्ति नहीं मिलेगी, बिहार की जनता का भला नहीं होगा.