कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरे दिन की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा जारी है। यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू गुई। उन्होंने गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा। उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद हैं।
यात्रा बहादुरगढ़ के बाद सोनीपत के पांच हलकों को कवर करते हुए गोहाना पहुंचेगी।
इस दौरान राहुल गांधी दोपहर को सोनीपत सिटी और शाम को गोहाना में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बीते कल (30 सितंबर) राहुल गांधी की यात्रा अंबाला के नारायणगढ़ से शुरू हुई थी, जो कुरुक्षेत्र के थानेसर में जाकर खत्म हुई थी।
राहुल गांधी की ‘विजय संकल्प यात्रा’, BJP के इस नैरेटिव को तोड़ने का है प्लान?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ‘विजय संकल्प यात्रा’ की शुरुआत हरियाणा के अंबाला से की. कांग्रेस ने दलित वोट में सेंध लगाने और वोट बैंक को अपनी तरफ करने के लिए यात्रा की रणनीति अपनाई है. दरअसल, हरियाणा चुनाव में बीजेपी जाट Vs नॉन जाट का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश में जुटी है. साथ ही वो जनता के बीच यह संदेश दे रही है कि वोट कांग्रेस को नहीं हुड्डा (जाट नेता) को जाएगा. इसी नैरेटिव को कांग्रेस तोड़ना चाहती है. इसलिए राहुल गांधी की यात्रा निकालने की तैयारी की गई.
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकार सुनील कानूगोलू की टीम ने राहुल गांधी को इस बात की रिपोर्ट दी थी कि बीजेपी सैलजा- हुड्डा की अंतर्कलह का फायदा उठा रही है और दलितों के बीच जाट समर्थक होने का संदेश फैला रही है. वो हुड्डा विरोधी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने, हुड्डा की रैली में कथित तौर पर सैलजा के खिलाफ अपशब्दों के वायरल वीडियो को बड़ा मुद्दा बना रही है. हुड्डा सरकार के वक्त दलितों पर अत्याचार के मिर्चपुर और गोहाना कांड की याद दिला रही है.
कांग्रेस की रणनीति- दलित वोट को बिखरने से बचाया जाए
ऐसे में रिपोर्ट मिलने के बाद राहुल की टीम ने यह रणनीति बनाई कि आखिरी के तीन दिन में यात्रा कर दलित वोट को बिखरने से बचाया जाए और चुनाव को जाट Vs नॉन जाट न होने दिया जाए. राहुल ने चुनावी प्रचार की शुरुआत भी करनाल की असंध सीट से की थी, जो कि सैलजा कैंप के उम्मीदवार के लिए की गई थी. इसमें कांग्रेस मंच से एकजुटता का संदेश देने की कोशिश में दिखी.
राहुल गांधी ने अपनी हरियाणा विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत भी अंबाला से की. वो भी कुमारी सैलजा का गढ़ माना जाता है. यात्रा के पहले दिन चुनावी सभा में कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक मंच पर एक साथ मौजूद रहे. वहीं मंच से हुड्डा-सैलजा के हाथ मिलाकर राहुल ने एक बार फिर एकजुटता का संदेश दिया.
जनसभा में राहुल गांधी की बड़ी बातें
- अंबाला में राहुल गांधी ने किसान, पहलवान और जवान का मुद्दा उठाया. वहीं, प्रियंका गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा.
- राहुल ने एक बार फिर जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. ताकि दलित वोट बैंक को साधा जाए और बीजेपी के नैरेटिव को तोड़ा जाए.
- मंच पर राहुल गांधी ने कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हाथ मिलाकर एकजुटता की तस्वीर दिखाई.
- राहुल ने रैली में कहा- बीजेपी ने हरियाणा को धोखा दिया है. यहां की जनता के साथ अन्याय किया है. अब हरियाणा इस अन्याय का हिसाब करेगा और कांग्रेस को जिताएगा.
राहुल की यात्रा का रूट मैप
- पहले दिन राहुल गांधी की यात्रा अंबाला से शुरू हुई और कुरुक्षेत्र पहुंची.
- दूसरे दिन राहुल की यात्रा बहादुरगढ़ से शुरू होगी. इसका समापन गोहाना में होगा. ये यात्रा 14 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.
- दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन यात्रा में ब्रेक रहेगा.
- 3 अक्टूबर को यात्रा अपने आखिरी चुनावी प्रचार के लिए दक्षिण हरियाणा से निकलेगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस हरियाणा में तमाम जातिगत समीकरण और जिताऊ सीटों पर फोकस करके अपनी जीत पक्की करना चाहती है.
Live –
बहादुरगढ़ से शुरू होगी यात्रा
राहुल गांधी देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में पकौड़ा चौक से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। वह बहादुरगढ़ के कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह जून के लिए वोट की अपील करेंगे। साथ ही शहर में एक रोड शो भी करेंगे।
इसके बाद राहुल गांधी का गांव लडरावन और कुंडल गांव में भी स्वागत होगा। इसके बाद यात्रा खरखौदा के रास्ते सोनीपत में प्रवेश कर जाएगी। सोनीपत में पहुंचने पर कालुपुर चुंगी पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।
सोनीपत में जनसभा करेंगे
सोनीपत के सेक्टर-15 ग्राउंड में राहुल गांधी दोपहर को कांग्रेस की एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शहर में रोड शो करते हुए जाहरी चौक से गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। राहुल गांधी कल सोनीपत जिले की खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, गोहाना विधानसभा सीट को कवर करेंगे।
इस दौरान राई हलका उम्मीदवार सोनीपत में और बरोदा हलका उम्मीदवार राहुल गांधी के स्वागत के लिए गोहाना में हाजिर होंगे।
राहुल गांधी मंगलवार को सोनीपत के जिन विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प यात्रा निकालेंगे, उनमें 2019 के चुनाव में राई व गन्नौर हलके में भाजपा जीती थी। सोनीपत में 6 विधानसभा सीटें हैं। यहां 5 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस-भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहा है।