जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित करते समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मेडिकल टीम को मंच पर बुलाया गया. भाषण देते हुए बोलते समय अचानक खड़गे की आवाज धीमी हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने पर कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि डॉक्टर जांच के बाद ही बता पाएंगे कि किस वजह से उनकी तबियत बिगड़ी और उनको क्या हुआ है? बहरहाल अपने भाषण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे. अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया. अपनी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हटा देंगे तब तक मैं जिंदा रहूंगा और आपकी बात सुनूंगा. कांग्रेस की गारंटी युवाओं, महिलाओं के साथ है. मल्लिकार्जुन खड़गे की एक और रैली अभी होनी थी. खड़गे को कठुआ के GMC अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने खड़गे को ECG की सलाह दी है. कुछ ही देर में ECG होने के बाद रिपोर्ट आएगी. खड़गे की एक और रैली अभी उधमपुर के रामनगर में होनी थी.
गौरतलब है कि कठुआ में हुई मुठभेड़ में शहीद बशीर को श्रद्धांजलि देने के लिए जब सब खड़े हुए तो मल्लिकार्जुन खड़गे बेहोश हो गए. मंच पर खड़े कुछ नेताओं को पता भी नहीं चला कि खड़गे की तबियत खराब हो गई है और वो शहीद बशीर को श्रद्धांजलि देने के लिए ॐ शांति बोलते गए. माइक पर डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया तब जनता और मंच पर बाकी लोगों को पता चला कि खड़गे की तबीयत खराब हो गई है.