मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म कर रहा है. खास बात यह कि सीएम नीतीश का ये दौरा तब हो रहा है जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर बीजेपी के संगठन विस्तार को लेकर शनिवार को पटना पहुंचे थे, लेकिन उनकी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी. दरअसल, इसके पहले जब भी बीजेपी का कोई बड़ा नेता बिहार दौरे पर आते हैं तो उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से अवश्य होती है. इन्हीं चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा की चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है.
कई तरह की चर्चाओं के बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसकी वजह भी बताई जा रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर बधाई दी थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. वहीं, नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर सीतामढ़ी पुनौरा धाम को विकसित करने के साथ साथ सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग पत्र लिख कर की थी.
क्या झारखंड चुनाव को लेकर होगी बात?
कहा तो यह भी जा रहा है कि झारखंड में विधान सभा चुनाव भी होना है, जिसमें जदयू भी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी ये तय हो गया है. इसके लिए भी बीजेपी के साथ चर्चा हो सकती है. नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात हो सकती है. इस बात से भी मजबूत संकेत मिलते हैं क्योंकि इसके पहले भी नीतीश कुमार जब दिल्ली यात्रा पर जाते रहे हैं चाहे यात्रा निजी ही क्यों ना हो, बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ उनकी मुलाकात होती रही है. इस बार भी चर्चा है कि नीतीश कुमार की मुलाकात बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ हो सकती है.
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर है यात्रा?
नीतीश कुमार की इस यात्रा का एक सिरा आने वाले साल में बिहार विधान सभा चुनाव से भी जुड़ता है. वहीं, राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा भी है कि क्या बिहार में समय से पहले भी विधान सभा चुनाव हो सकते हैं, जिसकी चर्चा विरोधी दल के नेता कर रहे हैं. इन्हीं राजनीतिक चर्चाओं और सुगबुगाहटों के बीच नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा हो रही है जिस पर राजनीति की नजरें गड़ी हुईं हैं. हालांकि,सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार की यह यात्रा नितांत निजी है.
निजी यात्रा पर दिल्ली जाते रहे हैं नीतीश कुमार
सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश कुमार का एक दिन के लिए निजी यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली यात्रा के दौरान नीतीश कुमार अपनी आँखों की जांच एम्स में करवायेंगे. इसके पहले भी नीतीश कुमार दिल्ली जाकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराते रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की इस निजी यात्रा को लेकर चर्चा जब गर्म हुई है तो सवाल तो उठेंगे ही कि नीतीश कुमार क्या इस दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं?