शेयर बाजार ने आज यानी 23 सितंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,881 और निफ्टी ने 25,925 का स्तर छुआ।
अभी सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,700 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 25,850 पर कारोबार कर रहा है। ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में तेजी है।
इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल
कारोबार की शुरुआत के समय निफ्टी पर भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स और एमएंडएम प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल दिखे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक नुकसान में रहे।
निवेशकों का कैसा रहा रुझान
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 सितंबर 2024 को 14,064.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,427.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
इन स्टॉक्स में हलचल
आज के कारोबार में ऑटो स्टॉक्स में भी तेजी दिखी। मदरसन, टीवीएस मोटर, एमएंडएम सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स के तौर पर दिखे। सबसे ज्यादा 3.41 प्रतिशत की तेजी मदरसन में दिखी। इसके अलावा, फार्मा में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में 7% की बढ़त देखी गई। इसके अलावा, हिंद रेक्टिफायर्स को भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी के शेयर में सपोर्ट का रुझान है।
एशियाई बाजार का हाल
सोमवार की सुबह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं। एशिया डॉव 0.33% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.68% की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहा है। इसी तरह, दक्षिण कोरिया का KOSPI सूचकांक 0.04% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और बेंचमार्क चीनी सूचकांक शंघाई कंपोजिट 0.19% की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहा है। सोमवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.69% बढ़कर 71.49 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.63% बढ़कर 74.96 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं।
वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 8% की तेजी
वोडाफोन-आइडिया के शेयर में आज 8% की तेजी है। वोडाफोन-आइडिया ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल में 4G और 5G नेटवर्क इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए 3.6 बिलियन डॉलर यानी 30 हजार करोड़ रुपए की डील की है।
आज एशियाई बाजारों में तेजी
- एशियाई बाजार में आज तेजी है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.63% और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में भी 0.72% बढ़त है। कोरिया के कोस्पी में 0.17% की तेजी है।
- 20 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.09% बढ़कर 42,063 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 0.36% गिरकर 17,948 और S&P 500 0.19% गिरकर 5,702 पर बंद हुआ।
आज से ओपन होगा मनबा फाइनेंस का IPO
मनबा फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज (23 सितंबर) से ओपन होगा। निवेशक 25 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
शुक्रवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई इससे पहले शुक्रवार यानी 20 सितंबर को सेंसेक्स ने 84,694 का और निफ्टी ने 25,849 का नया ऑलटाइम हाई बनाया था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1359 अंक की तेजी के साथ 84,544 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 375 अंक की तेजी रही, यह 25,790 पर बंद हुआ था।