ऐपल के आईफोन की दीवानगी किस कदर भारतीयों के सिर चढ़कर बोल रही है, इसका नजारा आज सुबह मुंबई के स्टोर पर दिखा. कंपनी ने शुक्रवार 20 सितंबर से अपनी नई सीरीज आईफोन-16 के मोबाइल बेचने शुरू कर दिए हैं. वैसे तो इसका शुरुआती मूल्य 80 हजार रुपये के आसपास है और करीब 2 लाख रुपये तक जाता है. लेकिन, ऐपल स्टोर के सामने लगी भीड़ को देखकर तो ऐसा लग रहा मानों आईफोन फ्री में बंट रहा हो.
अमेरिकी कंपनी ऐपल ने अपना पहला स्टोर मुंबई के बीकेसी और दिल्ली के साकेत इलाके में खोला था. आज सुबह इन दोनों स्टोर पर युवाओं की भीड़ नजर आई. कंपनी ने जब से आईफोन-16 लांच किया है, इसे लेकर कौतुहल काफी बढ़ गया है. वीडियो में दिख रहा नजारा मुंबई का है, जहां सुबह स्टोर खुलने से पहले ही हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए. सभी की एक ही चाहत है कि नई जेनरेशन के इस मोबाइल को जितनी जल्दी हो सके, अपने हाथ में लें.
रात से ही जुट गए लोग
युवाओं में आईफोन की दीवानगी इस कदर छाई हुई है कि उन्होंने स्टोर के खुलने का इंतजार भी नहीं किया और रात से ही मुंबई के बीकेसी स्थित कंपनी के स्टोर के सामने जमा हो गए. कंपनी ने करीब 10 दिन पहले ही अपने इस फ्लैगशिप मोबाइल को लांच किया था और आज से इसकी सेल शुरू हो गई है.
कितने रुपये से हो रहा शुरू
आईफोन 16 की कीमत पिछले साल लांच हुए आईफोन 15 जैसी ही है. 128जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो रही है. इसके 256जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. कंपनी का 512जीबी स्टोरेज वाला मोबाइल खरीदना है तो आपको 1,09,900 रुपये खर्च करने होंगे.
कहां से खरीद सकते हैं आप
ऐपल ने 20 सितंबर से अपने आईफोन 16 की सेल शुरू कर दी है. अगर आपको भी आईफोन खरीदना है तो ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि पर भी इसे खरीदा जा सकता है. कंपनी के देश में बने रिटेल आउटलेट से भी आईफोन की नई सीरीज को खरीद सकते हैं.