देश में अब नाबालिगों का भी पेंशन अकाउंट ( Pension Account) खोला जा सकेगा जिससे लंबी अवधि में उनके लिए बड़ा कॉरपस तैयार किया जा सके और वित्तीय तौर पर उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नाबालिगों के लिए एनपीएस वात्सल्य स्कीम (NPS Vatsalya Scheme) को लॉन्च कर दिया है. इस स्कीम के जरिए ऐसे उम्र के लोगों को पेंशन बेनेफिट के साथ जोड़ा जा सकेगा जो अब तक इससे वंचित थे. इस योजना के जरिए नाबालिगों को भी पेंशन बेनेफिट के साथ जोड़ा जा सकेगा.
9 बच्चों को बांटे गए PRAN कार्ड
वित्त मंत्री सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना की लॉन्चिंग के साथ कुल नौ बच्चों को पर्मांनेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (Permanent Retirement Account Number) भी वितरित किए. वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में अभिभावकों से अपील करते हुए कहा, जब भी आप किसी बच्चे के जन्मदिन समारोह में जाएं उस बच्चे के एनपीएस वात्सल्य अकाउंट के लिए कंट्रीब्यूट करें इससे बच्चे के आने वाले दिनों में बड़ा कॉरपस बनाने में मदद मिलेगी. वित्त मंत्री ने कहा पहले के दौर में एनपीएस वात्सल्य जैसी योजना होती तो आज जो लोग सीनियर सिटीजन हैं उन्हें भी पेंशन का लाभ मिल पाता. वित्त मंत्री ने कहा, एनपीएस वात्सल्य के जरिए अभिभावकों में निवेश और बचत करने की प्रवृति बढ़ेगी.
वयस्क होने पर बन जाएगा रेगुलर एनपीएस अकाउंट
एनपीएस वात्सल्य स्कीम पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के तहत चलाई जाएगी. इस मौके पर पीएफआरडीए (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने अपने संबोधन में कहा, पहले मान्यता थी कि पेंशन सरकारी कर्मचारियों के लिए है. लेकिन एनपीएस के आने के बाद ये निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध हो गया. और अब बच्चों को भी एनपीएस वात्सल्य स्कीम के जरिए पेंशन के साथ जोड़ा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि, नाबालिग के वयस्क होने के बाद एनपीएस वात्सल्य रेगुलर एनपीएस अकाउंट में तब्दील हो जाएगा और रोजगार मिलने पर वर्कप्लेस के एनपीएस अकाउंट में पोर्ट किया जा सकेगा.
दीपक मोहंती ने कहा, पेंशन एसेट्स लंबी अवधि के एसेट्स होते हैं इसे पूरा भूनाया जाए तो इसका बड़ा फायदा निवेश और इकोनॉमिक ग्रोथ के रूप में देखने को मिल सकता है. 31 फीसदी आबादी 18 साल से कम उम्र की है. रिटायरमेंट प्लानिंग की जल्दी शुरुआत की जाए तो इसका बड़ा फायदा मिल सकता है. ऐसे में पेंशन स्कीम की जरूरत महसूस की जा रही थी जिससे निवेश और बचत की प्रवृति को डेवलप किया जा सके.
क्या है एनपीएस वातसल्य स्कीम
एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए पेंशन खाते में निवेश करके बचत कर सकेंगे जिससे लंबी अवधि में उनके लिए बड़ा कॉरपस तैयार किया जा सके. एनपीएस वात्सल्य फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन (Flexible Contributions) और निवेश का विकल्प (Investment Option) प्रदान करता है. माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना कम से कम1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं.
कैसे और कहां खुलेगा एनपीएस वात्सल्य अकाउंट
सालाना केवल 1000 रुपये के योगदान के साथ एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोला जा सकेगा.
बैंकों के शाखाओं में जाकर या ऑनलाइन भी एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोला जा सकेगा.
पोस्ट ऑफिस और पीएफआरडीए के दफ्तर में भी एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोलने की सुविधा उपलब्ध होगी.