प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज ओडिशा के भुवनेश्वर में राज्य सरकार की महिलाओं के लिए बनाई गई सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) की शुरुआत करेंगे. प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य यह योजना चलाई जा रही है. बीजेपी ने इस बड़ी योजना को अपने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में शामिल किया था. सुभद्रा योजना में हर साल राज्य सरकार महिला को 10 हजार रुपये देगी. सम्मान राशि साल में 5000-5000 रुपये की दो किस्तों में मिलेगी. पिछले महीने ही इस योजना के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जारी किया था.
सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) की सम्मान राशि की किस्त राखी पूर्णिमा और महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के बैंक अकाउंट्स में सीधे डाली जाएगी. इस योजना का लाभ केवल ओडिशा की महिलाओं को मिलेगा. योजना के तहत 21 से 60 साल की उम्र की लगभग 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये मिलेंगे. आगामी पांच साल तक यह सहायता राशि मिलेगी. सुभद्रा योजना चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 से वित्तीय वर्ष 2028-29 तक लागू होगी. कैबिनेट ने इस योजना के लिए 55825 करोड़ का बजट निर्धारित किया है.
किसे मिलेगा सुभद्रा योजना का लाभ
सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस स्कीम में सरकारी नौकरी और आयकर देने वाली महिलाएं शामिल नहीं की जाएंगी. वहीं, अगर किसी महिला को किसी दूसरी सरकारी स्कीम्स से हर साल 15,000 रुपये या उससे ज्यादा का लाभ मिलता है तब वह इस स्कीम में शामिल नहीं होगी.
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को ‘सुभद्रा डेबिट कार्ड’ भी मिलेगा. इस स्कीम के लाभार्थी में से डिजिटल लेनदेन करने वाली 100 लाभार्थियों की पहचान की जाएगी और उन्हें 500 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) का लाभ पाने के लिए महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्रों,द ब्लॉक ऑफिस और जन सेवा केंद्रों से मुफ्त में फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं. योजना की निगरानी के लिए ‘सुभद्रा सोसायटी’ का गठन किया जाएगा, जो कि महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत काम करेगी.