हाल में नीतीश कुमार अचानक राबड़ी आवास पर पहुंच गए। तेजस्वी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वीडियो में दिख रहा है कि राबड़ी देवी के चेहरे पर खुशी झलक रही है। नीतीश कुमार अंदर चले जाते हैं। राबड़ी देवी से कुछ पूछते हैं, उसके बाद सीधे अंदर चले जाते हैं। नीतीश कुमार के राबड़ी आवास पर जाने के बाद मीडिया में हलचल शुरू हो जाती है। सियासी जानकार खेला होने की बात कहने लगते हैं। विशेषज्ञ अपने हिसाब से अंदाजा लगाने लगते हैं। नीतीश कुमार के राबड़ी आवास जाने की चर्चा अभी सोशल मीडिया पर थम भी नहीं पाती है कि बिहार दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आते हैं। उसके बाद वे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलते हैं। नीतीश कुमार उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। नीतीश कुमार जिस अंदाज में जेपी नड्डा से मिलते हैं। बातचीत करते हैं। वो सारी अटकलों पर विराम लगाने के लिए काफी होता है।
मुजफ्फरपुर पहुंचे नड्डा
उसके बाद एक कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करने पहुंचते हैं। वहां वे कहते हैं कि बिहार में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तब संभव हो सका जब आपकी उंगली ने सही नेतृत्व का चुनाव किया और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर बैठाया। जेपी नड्डा के इस बयान से कहा जा रहा है कि जेडीयू गदगद है। नीतीश कुमार काफी खुश हैं। वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र कहते हैं कि नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले सोच भी नहीं सकते हैं, इधर से उधर होना। नीतीश कुमार जेपी नड्डा के बयान सुनकर गदगद हैं। खुश हैं। इसका कारण ये है कि हाल के दिनों लगातार तेजस्वी यादव एंड टीम लगातार बिहार सरकार पर हमले कर रही है।
बिहार के लोगों की तारीफ
जेपी नड्डा के बयान और नीतीश कुमार के खुश होने की खबर जैसे ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी है। सुनने में आ रहा है कि तेजस्वी यादव और लालू यादव परेशान हो गए हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लालू यादव धुरंधर होते हुए भी नीतीश कुमार को समझ नहीं पाए। वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र कहते हैं कि तेजस्वी यादव को अभी बहुत कुछ सीखना होगा। नीतीश कुमार कम बोलते हैं। तारीफ होने पर किसे खुशी नहीं होगी। कल तक सियासी गलियारों में खेला होने की बात कहने वाले जानकार अब चुप हो गए हैं। धीरेंद्र कहते हैं कि नीतीश कुमार को समझना नामुमकिन है। मुजफ्फरपुर पहुंचे जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आपकी उंगली में बहुत ताकत है, अगर सही जगह बटन दबाया तो विकास है और गलत जगह बटन दबाया तो विनाश है।
नीतीश कुमार की तारीफ
उन्होंने बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के लोग अभी भी उस दौर को नहीं भूले होंगे, जब शाम के बाद लोग घरों से निकलना नहीं पसंद करते थे। उन्होंने कहा कि आज बिहार बदल रहा है। बिहार के लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि सिवान, बक्सर जैसे जगहों में मेडिकल कॉलेज होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में आठ नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल केवल यहीं नहीं खुला है, बल्कि दरभंगा, गया और भागलपुर में भी खुला है। इससे पहले नड्डा ने आज दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में नवनिर्मित सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया। उन्होंने इसका उद्घाटन करते कहा कि यह अस्पताल उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।
बिहार सरकार की तारीफ
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि करीब 150 करोड़ की लागत से निर्मित यह अत्याधुनिक परिसर बिहार सहित अन्य राज्यों के लोगों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के नए अवसर निर्मित करेगा। लोक-कल्याणकारी कार्यों और ऐतिहासिक संस्थानों की सतत स्थापना कर एनडीए सरकार बिहार के सुनहरे भविष्य निर्माण के पथ पर अग्रसर है। केंद्रीय मंत्री नड्डा दरभंगा के शोभन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया। दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने शोभन में 150 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा इससे पहले पटना में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में निर्माणधीन परिसर का निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। करीब 5540 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में 5462 बेड की सुविधा होगी। पटना का यह पीएमसीएच आधुनिक विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करेगा।