इस बार एशिया- पैसिफिक के 4 देशों के संगठन क्वाड की समिट भारत में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली थी. फिर अचानक ही इस बैठक की जगह को बदल दिया गया. अब क्वाड समूह के नेता 21 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के होम टाउन में शिखर सम्मेलन के लिए जुटने वाले हैं. डेलावेयर के विलमिंगटन में होने वाली आगामी समिट बाइडन और जापान के पीएम फुमियो किशिदा के लिए अंतिम सम्मेलन होगा. इन दोनों नेताओं के जल्द ही अपने पदों से हटने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज भी इसमें शामिल होंगे. पीएम मोदी, फुमियो किशिदा और एंथनी अल्बानीज संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका का दौरा करने वाले हैं.
यूएनजीए सम्मेलन
इस महीने के अंत में यूएनजीए के दौरान पीएम मोदी के उसमें भाषण देने की उम्मीद है. मीडिया की खबरों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के आयोजन के दौरान न्यूयॉर्क के बजाय विलमिंगटन में क्वाड समिट का आयोजित करने का फैसला क्वाड के सभी भागीदारों के साथ सलाह के बाद लिया गया था. इस कदम से बाइडन को राष्ट्रपति के रूप में अपने अंतिम साल में इस समिट की मेजबानी करने का अवसर मिलेगा. अब भारत को 2025 में क्वाड नेताओं की मेजबानी करने का मौका मिलेगा.
बाइडन ने पहली बार क्वाड समिट बुलाई
क्वाड समूह को 2004 में दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत के लिए एक अस्थाई समूह के रूप में शुरू किया गया था. इसको 2017 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन काल में एक बार फिर से नए सिरे से एक्टिव किया गया था. जबकि जो बाइडन के प्रशासन के तहत पहली बार शिखर सम्मेलन आयोजित किए गए थे. पहले शिखर सम्मेलनों को वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया और बाद में नेताओं की मौजूदगी वाली समिट आयोजित की गई.
क्वाड के गठन की 20वीं सालगिरह
विलमिंगटन में आगामी समिट क्वाड के गठन की 20वीं सालगिरह मनाएगा. यह नेताओं को क्वाड साझेदारी के बड़े एजेंडे में शामिल होने का मौका भी देगा. जिसमें कोविड-19 पर एक्शन, महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकियां और सप्लाई चेन में सहयोग शामिल हैं. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में क्वाड के बढ़ते वजूद के बावजूद, आगामी शिखर सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के गहन प्रचार अभियान के बीच हो रहा है.