बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद बिहार की सियासत गरम है। सियासी चर्चाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार से शुरू हुए इस दौरे में वे कई अस्पतालों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही पार्टी की बैठकों में भी शामिल होंगे। नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात के बाद जेपी नड्डा का बिहार दौरा सियासी तौर पर अहम है। इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है।
बिहार बीजेपी में हलचल तेज
जेपी नड्डा के बिहार दौरे से पहले गुरुवार को पटना में बीजेपी नेताओं की बैठक हुई। इसमें संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा अपने इस दौरे में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी दिशा-निर्देश देंगे। दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात के बाद से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। माना जा रहा है कि इसी पृष्ठभूमि में जेपी नड्डा का यह दौरा काफी अहम है।
चिराग पासवान और जेपी नड्डा की मीटिंग
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चिराग पासवान की मीटिंग के दौरान अगर उनके साथ राहुल गांधी भी दिख जाएं तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? अब भले ही आपको इस बात पर यकी न हो, लेकिन ऐसा हुआ है… जब चिराग पासवान दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे थे तो उनके ठीक पीछे राहुल गांधी को देखा गया. अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला आखिर क्या है…
जेपी नड्डा चिराग पासवान के साथ राहुल गांधी कैसे दिखे?
जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. तो वहीं राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हैं और पूर्व अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में जेपी नड्डा और चिराग पासवान का साथ मिलना तो बनता है. क्योंकि दोनों भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी गठबंधन की पार्टी हैं.
राहुल गांधी कहां से आ गए लोगों को हैरान कर रहा है. तो बता दें कल यानी 4 सितंबर को लोग जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली गए हुए थे. इस दौरान चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से 6 सितंबर को उनके बिहार दौरे को लेकर के भी चर्चा की.
ऐसे हुई राहुल गांधी की एंट्री
जब चिराग पासवान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके घर गए हुए थे. तो इस दौरान एक सोफे पर जेपी नड्डा बैठे हुए थे. तो दूसरे सोफे पर चिराग पासवान बैठे हुए थे. तो वहीं पीछे की और टेलीविजन चल रहा था. उस टेलीविजन पर एक न्यूज़ चल रही थी. उस न्यूज़ में दिखाई दे रहे थे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी.
कई लोगों के मन में ख्याल आ रहा होगा. क्या चिराग पासवान, जेपी नड्डा और राहुल गांधी तीनों एक साथ मुलाकात कर रहे थे. तो बता दें ऐसा नहीं है राहुल गांधी मुलाकात के दौरान सिर्फ टीवी पर दिखाई दिए थे. और इस तस्वीर को चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिकारिक हैंडल @iChiragPaswan से शेयर भी किया जिसके चलते तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
जेपी नड्डा करेंगे कई अस्पतालों का उद्घाटन
जेपी नड्डा शुक्रवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े और आधुनिक क्षेत्रीय नेत्र चक्षु संस्थान का उद्घाटन करेंगे। 188 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में 154 बेड हैं और रोजाना 1500 से 2000 मरीजों का इलाज हो सकेगा। यहां कार्निया, रेटिना, रिफ्रैक्टिव, ग्लूकोमा, आंख के पर्दे, मोतियाबिंद, आइ बैंक, कार्निया प्रत्यारोपण की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसके बाद नड्डा हेलीकॉप्टर से भागलपुर और गया जाएंगे। वहां 200-200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे।