पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में T47 में सिल्वर दिलाया है. निषाद ने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट के साथ सिल्वर अपने नाम किया है. यह भारत का सातवां पदक है. इससे पहले प्रीति पाल ने एथलेटिक्स में एक और मेडल दिलाया है. प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. प्रीति ने फाइनल में 30.01 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य जीता है. बता दें, प्रीति ने इससे पहले 100 मीटर रेस में कांस्य जीता था. प्रीति एथलेटिक्स में भारत के लिए एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट हैं.
पैरा शटलर नितेश कुमार ने पुरुष एकल एसएल 3 के सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा को सीधे गेमों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए एक और मेडल पक्का किया है. नितेश ने पहला गेम 21-16 और दूसरा गेम 21-12 से जीता है. वहीं पुरुष एकल SL4 स्पर्धा के सेमीफाइनल में सुहास यतिराज ने सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. बैडमिंटन में ही, नित्या श्री सुमति सिवान को महिला एकल एसएच6 सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. वो अब ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी. जबकि तीरंदाज राकेश को ब्रॉन्ज मेडल मैच में एक अंक से हार का सामना करना पड़ा है.
चौथे दिन पैरा शटलर मंदीप कौर और पलक कोहली ने रविवार को भारत के अभियान की शुरुआत की, लेकिन दोनों क्वार्टर फाइनल में हार गईं. व्यक्तिगत राउंड में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू के साथ मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 इवेंट के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. वहीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने एसयू5 वर्ग में महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में उनका सामना हमवतन तुलसीमति मुरुगेसन से होगा जिससे भारत का इस स्पर्धा में पदक पक्का हो गया.
Nishad Kumar Won Silver
निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में जीता सिल्वर जीत है…निषाद ने मेंस हाई जंप में T47 स्पर्धा का सिल्वर अपने नाम किया है…निषाद ने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट के साथ सिल्वर अपने नाम किया है…बता दें, निषाद ने शुरुआत से ही गोल्ड मेडल रेस में बने हुए थे…लेकिन उन्हें आखिर में सिल्वर से संतोष करना पड़ा…निषाद ने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था…
Nishad Kumar Won Silver
निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में जीता सिल्वर जीत है…निषाद ने मेंस हाई जंप में T47 स्पर्धा का सिल्वर अपने नाम किया है…निषाद ने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट के साथ सिल्वर अपने नाम किया है…बता दें, निषाद ने शुरुआत से ही गोल्ड मेडल रेस में बने हुए थे…लेकिन उन्हें आखिर में सिल्वर से संतोष करना पड़ा…निषाद ने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था…
Para Archery, Rakesh Kumar: ब्रॉन्ज मेडल मैच में हारे राकेश कुमार
पैरा आर्चर राकेश कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन के हे जिहाओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है…राकेश एक अंक से कांस्य से चूक गए…राकेश ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में 146 का स्कोर किया, जबकि हे जिहाओ ने 147 का स्कोर किया…राकेश को पुरुषों की कंपाउड ओपन ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार मिली…राकेश काफी निराश होंगे…
Preethi Pal Live: प्रीति ने जीता कांस्य पदक
भारत की प्रीति पाल ने रविवार को 30.01 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं की 200 मीटर टी35 श्रेणी में कांस्य पदक जीता जो पेरिस पैरालंपिक का उनका दूसरा पदक है. प्रीति (23 वर्ष) का कांस्य पेरिस में भारत का दूसरा पैरा एथलेटिक्स पदक भी है. टी35 में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस जैसी समन्वय संबंधी विकार होते हैं. शुक्रवार को उन्होंने पैरालंपिक ट्रैक स्पर्धा में भारत का पहला एथलेटिक्स पदक जीता था. उन्होंने महिलाओं की टी35 100 मीटर प्रतियोगिता में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता था.
Para Archery, Rakesh Kumar SemiFinal Live: सेमीफाइनल में हारे राकेश कुमार
सेमीफाइनल में राकेश कुमार को चीन के अल शिनलियांग से हार का सामना करना पड़ा है…राकेश अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए खेलेंगे…शिनलियांग ने टोक्यो पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीता था और क्वार्टर फाइनल में राकेश को हराया था…राकेश के पास एक बेहतर मौका था…लेकिन वो चूक गए…पुरुषों की कंपाउड ओपन सेमीफाइनल में राकेश को 143-145 से हार का सामना करना पड़ा है…राकेश पहले ही राउंड से पिछड़ गए थे…राकेश सेमीफाइनल का दबाव नहीं झेल पाए और एक भी परफेक्ट 30 का स्कोर नहीं कर पाए…जबकि अल शिनलियांग ने पहले और तीसरे राउंड में परफेक्ट 30 का स्कोर किया…
Para Badminton, Suhas vs Sukant Semifinal Live: सुहास यतिराज फाइनल में
IAS सुहास यतिराज ने पुरुष एकल SL4 स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत के ही सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है…ऐसे में सुहास ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है…फाइनल में सुहास का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी लुकास मजूर से होगा…यह मुकाबला कल शाम 6 बजे के बाद निर्धारित है…सुकांत कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे..वह कांस्य पदक मैच में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से भिड़ेंगे…