मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्य के पहले अत्याधुनिक खेल अकादमी का आज उद्घाटन करेंगे। यह ऐतिहासिक क्षण बिहार के खेल जगत में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।
राजगीर के हिन्दुपुर-ठेरा मौजा में 90 एकड़ भूमि पर 750 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह विशाल खेल परिसर न केवल राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि देश के खेल मानचित्र पर बिहार को एक नई पहचान देगा।
उद्घाटन समारोह में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री 09 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए नकद पुरस्कार और सम्मान से नवाजेंगे। इसके अलावा, नवनिर्मित हॉकी टर्फ पर एशियन गेम्स विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शनी मैच आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, जयंत राज, सुरेंद्र मेहता मौजूद रहेंगे।
राजगीर में खेल परिसर के अंदर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया जा रहा है. यह बिहार का पहला ऐसा कैंपस होगा, जहां इनडोर और आउटडोर दोनों खेल होंगे. अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में 90 एकड़ भूमि पर करीब 750 करोड़ की लागत से राज्य खेल अकादमी- सह- अन्तरराष्ट्रीय स्तर के आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है.
बता दें कि बिहार राज्य में शारीरिक शिक्षा, खेल विज्ञान, खेल प्रौद्योगिकी, खेल प्रबंधन और खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में खेल शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही खेलों के लिये उच्च स्तरीय शोध प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में कार्य करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा दिनांक 16.07.2021 को “बिहार खेल विश्वविद्यालय” के स्थापना की स्वीकृति दी गई है.
बता दें कि राज्य खेल अकादमी के माध्यम से राज्य के खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रशिक्षण (आवासीय एवं गैर आवासीय) एवं अन्य सुविधा प्रदान करना एवं राज्य में विभिन्न खेलों का राष्ट्रीय/अन्तरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिये आधुनिक खेल अवसंरचना का निर्माण कराया जा रहा है. यहां खेल का आयोजन के साथ साथ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम भी किया जायेगा.
इस खेल विश्वविद्यालय एवं खेल अकादमी में एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्वीमिंग पुल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, लॉनटेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी, शुटिंग, टेबुल टेनिस, तलवारबाजी , विलियर्ड, जूडो, ताइक्वान्डो, साइक्लिंग, वेलोड्रोम आदि खेलों के लिए इन्डोर एवं आउटडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है.
इतना ही नहीं इस खेल परिसर में खिलाड़ी छात्रावास (पुरूष एवं महिला) ट्रान्जिट हॉस्टल, प्रशिक्षक आवास, उप निदेशक, सहायक निदेशक, निदेशक एवं कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. राज्य खेल अकादमी एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम राजगीर के सुगम संचालन के लिए भी विभिन्न कोटि के स्थाई 81 पदों एवं संविदा पर 33 पदों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गयी है. यहां निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, खेल विधावार प्रशिक्षक, मीडिया प्रभारी, डाइटिशियन, साईन्टिफिक ऑफिसर, लाईब्रेरियन, मशाजर, योग गुरू, योग प्रोफेशनल आदि की नियुक्ति की जायेगी.
अन्तर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन, रिवर्स पवेलियन, जेनरल स्टैंड, मीडिया, हॉस्पीटैलिटी, कैटरींग, वीआईपी प्लेयर्स स्टैंड, अभ्यास क्रिकेट पिच सहित पार्किंग की सुविधा का निर्माण कार्य लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. इसमें 2 स्तर के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष कार्य जून, 2025 तक पूर्ण किये जाने की सम्भावना है.
2018 में हुआ था शिलान्यास
साल 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की घोषणा की थी। 2016 में कैबिनेट से मंजूरी मिली और 12 अक्टूबर 2018 को सीएम ने शिलान्यास किया और काम भी शुरू किया गया था। लेकिन, कोरोना और अन्य कारणों की वजह से कुछ महीनों तक इसका काम प्रभावित रहा। वहीं, 16 जुलाई 2021 को ‘बिहार खेल विश्वविद्यालय’ के स्थापना की स्वीकृति दी गई। 90 एकड़ के एरिया में 750 करोड़ की लागत से इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है।
नालंदा विश्वविद्यालय की तर्ज पर है संरचना
राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी की संरचना नालंदा विश्वविद्यालय की तर्ज पर की गई है। इस विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक खंडहर की तर्ज पर बाहरी आवरण को सजाया गया है। इसमें एक्सपोज ब्रिक वर्क का इस्तेमाल किया गया है। यहां अंडरग्राउंड केबल से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बिजली के लिए तार जमीन के अंदर बिछाए गए हैं। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का परिसर पूरी तरह से ग्रीन फील्ड है। इसमें लंबे समय तक जीवित रहने वाले पेड़, औषधीय पौधे और फूल लगाए गए हैं। आउटडोर गेम के लिए ओपन स्टेडियम का निर्माण किया गया है।
70 हजार स्क्वायर फीट में तैयार हो रहा प्रशासनिक भवन
खेल एकेडमी और खेल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को 70 हजार स्क्वायर फीट में तैयार किया गया है। इसमें लेक्चर हॉल, मीटिंग रूम, ऑडिटोरियम, कार्यालय कक्ष बनाए गए हैं। इस खेल परिसर में दो इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, मेन रिसिविंग स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है। 13 मीटर से अधिक ऊंचा एक वॉच टावर का भी निर्माण किया गया है। इस टावर के चारों ओर घड़ी लगेगी। पूरे एकेडमी को 5 ब्लॉक में बांटा गया है।
24 बेड का मेडिकल वार्ड होगा
खेल एकेडमी में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा। मेडिकल की सुविधा भी परिसर में होगी। यहां खिलाड़ियों के लिए 24 बेड का मेडिकल वार्ड होगा, जिसमें 12 पुरुष और 12 महिलाओं के लिए होगा। इसके अलावा फिजियोथैरेपी, सीटी स्कैन, पैथोलॉजी, एक्स-रे और मसाज आदि की भी सुविधा मिलेगी।