बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. इस बी आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. खास तौर पर वैशाली, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय जिला के लिए अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. बता दें कि बिहार में बीते 13 जुलाई के बाद से ही भारी बारिश नहीं हो रही थी. ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे हैं. लेकिन, बुधवार की शाम में थोड़ी राहत की खबर आई और बक्सर, नालंदा, सासाराम, रोहतास, जहानाबाद और सारण जैसे कुछ जिलों में बारिश हुई. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 13 लोगों की मौत हो गई. इस बीच राजधानी पटना समेत समस्तीपुर और आस पास के कई जिलों में आज सुबह भी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने 16 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने बिहार में आज पटना, अरवल, बेगूसराय, नालंदा, लखीसराय, औरंगाबाद, शेखपुरा, रोहतास, नवादा, भोजपुर, गया, बक्सर, जहानाबाद और कैमूर में बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं, बिहार में मौसम में बदलाव को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने आम लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है और भारी वज्रपात की चेतावनी को लेकर घरों से बाहर नहीं जाने की अपील की है. लोगों से कहा गया है कि बारिश और वज्रपात को देखते हुए घरों से बाहर नहीं निकलें.
बता दें कि मानसून सीजन में जुलाई तक नॉर्मल बारिश 503.8 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार 31 जुलाई भी जाने के बाद 319.7 मिली मीटर ही बारिश हो पाई है यानी अब तक 37% कम बारिश हुई है. वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगस्त में मानसून के मजबूत होने के आसार हैं. अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून एक्टिव होने के साथ साथ कई जगहों पर तेज बारिश होगी.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. बुधवार को बिहार के विभिन्न जिलों का तापमान देखें तो गोपालगंज में 38.5 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 37 डिग्री, गया में 36.5 डिग्री, पटना में 36.2 डिग्री, भागलपुर में 36.2 डिग्री, पूर्वी चंपारण में 36 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 35 डिग्री और रोहतास में 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मानसून कमजोर रहा. हालांकि, कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली. वहीं, वज्रपात का कहर भी देखा गया और 13 लोगों की जान चली गई. बुधवार शाम को जहानाबाद जिले में बिजली गिरने से चार और छपरा जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. नालंदा और रोहतास में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई तो गया और औरंगाबाद में बिजली गिरने से 1- 1 की मौत हो गई.
आकाशीय बिजली से 13 की मौत
आकाशीय बिजली से सासाराम और जहानाबाद में 3-3, सारण, नालंदा और औरंगाबाद में 2-2, जमुई में एक की माैत हाे गई। रोहतास के करगहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार की पांच महिलाओं समेत 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें शंकर राम और विवेक कुमार की मौत हो गई। दोनों आपस में चाचा-भतीजा थे। चार लोगों की हालत गंभीर है। घटना बुधवार की सुबह 7 बजे देखखैरा गांव में उस समय घटी जब वे लोग छत पर बैठे थे। इसके अलावा शिवसागर में धान रोप रही एक महिला की माैत हाे गई। सारण जिले के गड़खा कसिना व खैरा में भी ठनका गिरने से दो युवकों की मौत हाे गई। औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही दो महिलाओं की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
पटना में सामान्य से 53 प्रतिशत कम बारिश
2 अगस्त को दक्षिण बिहार और उत्तर-पूर्व बिहार के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन, 3 अगस्त को किशनगंज और अररिया के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश, 4 अगस्त को पश्चिमी चंपारण, सीवान, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
बिहार में अबतक 503.8 एमएम की जगह 319.7 एमएम बारिश हुई है। पटना में सामान्य से 53 प्रतिशत कम 209 एमएम बारिश हुई है। सबसे कम वैशाली और समस्तीपुर में सामान्य से 60 फीसदी कम बारिश हुई है।