गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है।
द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।
गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL-2024 का चैंपियन बनाया था। वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटॉर बने थे। इतना ही नहीं, गंभीर ने अपनी मेंटॉरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाया था।
BCCI सेक्रेटरी जय शाह का ट्वीट-
शाह ने X पोस्ट में लिखा- ‘मॉडर्न-डे क्रिकेट का विकास तेजी से हुआ है और गंभीर ने इसे बड़े करीब से देखा हैं। गौतम ने अपने करियर में कई कठिनाइयों को पार किया है। उन्होंने अलग-अलग रोल निभाया है। मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल पर्सन हैं। उनका क्लियर विजन, एक्सपीरियंस उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए सक्षम बनाता है।’
क्या है गौतम गंभीर की चुनौती?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद गौतम गंभीर के सामने नई युवा टीम इंडिया तैयार करने की चुनौती होगी. कई सीनियर खिलाड़ी क्रिकेट के कुछ फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन के लिए नई रणनीति बनानी होगी, ताकि भारत अपकमिंग आईसीसी ट्रॉफी में जीत के लिए पूरी तरह तैयार रहे.
2025 से 2027 तक हैं 5 आईसीसी ट्रॉफी
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC CT 2025): गौतम गंभीर की अगुआई में भारतीय टीम का पहला आईसीसी इवेंट 2025 चैंपियंस ट्रॉफी होगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है.
- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025 (WTC Final 2025): भारत 2021 और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार गया था. भारत के जून 2025 में लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की संभावना है और गंभीर के सामने देश को उसका पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब दिलाने की बड़ी चुनौती होगी.
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20WC 2026): श्रीलंका आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, जबकि भारत इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेगा. इस टूर्नामेंट में भारत लगभग दो दशकों में पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना किसी बड़े इवेंट में खेलेगा. घरेलू धरती पर खिताब बचाने वाली एक युवा टीम के साथ, यह टूर्नामेंट गौतम गंभीर के कार्यकाल में एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है.
- आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 (ICC WC 2027): आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खिताब जीतने से चूकने के बाद गौतम गंभीर 16 साल बाद ट्रॉफी को देश में वापस लाने की कोशिश करेंगे. आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे. यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से यह निर्धारित कर सकता है कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर को कोच के रूप में किस तरह देखा जाएगा.
- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2027 (WTC Final 2027): गौतम गंभीर इस टूर्नामेंट में भारत के लिए ट्रॉफी जीतना चाहेंगे. गौतम गंभीर यह भी चाहेंगे कि इस टूर्नामेंट को जीतकर भारत आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों में अपना दबदबा बनाए.
इंडिया मेरी पहचान, देश की सेवा करना गर्व की बात: गंभीर
खुद को हेड कोच बनाए जाने के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘इंडिया मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम इंडिया में वापसी करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, हालांकि कैप अलग होगी, लेकिन मेरा लक्ष्य वही होगा, जो हमेशा से रहा है…हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मैन इन ब्लू के कंधों पर 140 करोड़ भारतीयों के सपने हैं और मैं उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।’
गंभीर के पास कोचिंग का अनुभव नहीं
गंभीर को इंटरनेशनल या डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है, वह 2 IPL फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं। IPL 2022 और 2023 में वे लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे, वहीं 2024 सीजन में KKR के साथ जुड़े। गंभीर ने LSG में रहते पहले दोनों सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। वहीं, इस सीजन KKR को चैंपियन बनाया।’
गंभीर ने बतौर प्लेयर 2 वर्ल्ड कप और 2 IPL जीते
गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते।
नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था। फिर द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता।
द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
2000 के बाद टीम इंडिया के 5वें भारतीय हेड कोच होंगे गंभीर
टीम इंडिया ने साल 2000 के बाद विदेशी हेड कोच अपॉइंट करने को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया था। इस दौरान न्यूजीलैंड के जॉन राइट, ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर ने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली।
फ्लेचर का कार्यकाल 2015 में खत्म हुआ, उनके बाद भारतीय हेड कोच बनाने का सिलसिला शुरू हुआ। तब से रवि शास्त्री 2 बार, वहीं अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ 1-1 बार कोच पद संभाल चुके हैं। 2007 में लालचंद राजपूत भी टीम के कोच बने थे। अब गंभीर ने कोचिंग पद संभाला है। इस तरह 21वीं सदी में वह टीम इंडिया के 5वें भारतीय कोच बने। उनका कार्यकाल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक रहेगा।