प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. सोमवार को उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. उनके साथ प्राइवेट मीटिंग और डिनर किया. दोनों नेताओं के बीच आज शिखर वार्ता होनी बाकी है. उन्होंने द्विपक्षीय वार्ता में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “महामहिम और मेरे मित्र, मैं इस भव्य स्वागत और सम्मान के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं. भारत में चुनावों में हमें अभूतपूर्व जीत मिली. उसके बाद आपने जो शुभकामनाएं दीं, उसके लिए भी मैं आभार व्यक्त करता हूं. मार्च में आपने भी चुनाव में शानदार जीत दर्ज की, मैं एक बार फिर आपको शुभकामनाएं देता हूं. पीएम मोदी ने कहा, युद्ध के बजाए शांति के रास्ते से समाधान संभव है. बंदूक के बजाय बातचीत से रास्ते निकालने होंगे. भावी पीड़ी के लिए शांति आवश्यक है.
पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बचाया: मोदी
पीएम ने कहा कि हमारी किसानों के प्रति प्रतिबद्धता, रूस भारत सहयोग और बढ़े, आम आदमी को भोजन और ईंधन की मदद मिले. ऐसे समय में आपके सहयोग के चलते पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बचाया. दुनियाभर को ये समझना होगा कि भारत-रूस का पेट्रोल-डीजल पर सहयोग सराहनीय है. हमारे इस कारोबार के कारण भारत के लोगों को पेट्रोल डीजल की मार से बचा पाए इसके लिए मैं रूस का धन्यवाद करता हूं.
भारत-रूस की दोस्ती और मजबूत होगी
भारत के मेक इन इंडिया का आइडिया है, उसकी तारीफ करनी होगी. इससे भारतीय युवाओं में रोजगार के लिए नए आयाम बने हैं. आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे. भारत-रूस की दोस्ती और मजबूत होगी. भारत और रूस के बीच समझौता दुनिया में स्थिरता लाएगा. दुनिया के अन्य हिस्सों में पेट्रोल-डीजल का संकट है, लेकिन भारत पर इसका असर नहीं हुआ है. रूस ने भारत को महंगाई से निकाला. भारत में विनिर्माण रूस का ही सहयोग है. इससे भारत में युवाओं के लिए नौकरियां मिली और विनिर्माण के नए रास्ते खुले.
मेरी इस रूस की यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर: मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरी इस रूस की यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर है। हम एक साथ 4 से 5 घंटे अपने मुद्दे पर विश्लेषण कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन पर बोलते हुए कहा कि यूक्रेन पर सम्मानजनक तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया गया. भारत के सफलता के साथ जी 20 का आयोजन किया गया। सभी लोग विश्व में शांति चाहते हैं. मानवता शांति चाहती है. छोटे बच्चों को मारा जाना हृदय विदारक है, यह डरावना है. हमने विस्तार से बात की, जब निर्दोष लोग मरते हैं तो मानवता लहूलुहान हो जाती है. हमें दिल में दर्द महसूस होता है. भावी पीढ़ी के लिए शांति जरूरी है.
आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं: मोदी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के मॉस्को में अज्ञात सैनिकों की समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की. रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉस्को में वीडीएनकेएच प्रदर्शनी केंद्र में एटीओएम मंडप का दौरा किया. उनके साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी थे. इससे पहले पीएम मोदी ने रूस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “मैं यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं यहां अकेले नहीं आया हूं, मैं बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं. मैं अपने साथ प्यार लेकर आया हूं.” मैं 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं.”
उन्होंने कहा कि आज नौ जुलाई है, इस दिन की खास बात यह है कि मैंने इसी दिन पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह से मुझे तीसरी बार पीएम पद की शपथ लिए एक माह हो चुका है. भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने शपथ ली थी कि तीसरी बार पीएम बनने पर तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा.
इस सरकार में तीन का अंक छाया है. हमें तीन गुनी रफ्तार के साथ काम करना होगा. हमारा उद्देश्य है कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बने. हमारा उद्देश्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना है. देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है. गरीबों के लिए तीन करोड़ घर तैयार करना है.
देश में आज लाखों स्टार्टअप: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया हिंदुस्तान की प्रतिभा को देख रही है. देश के विकास की रफ्तार से आज दुनिया हैरान हो चुकी है. दुनिया का कहना है कि भारत तेजी से बदल रहा है. देश में आज लाखों स्टार्टअप हैं. आज का भारत जो ठान लेता है, उसे पूरा करने की कोशिश करता है. भारत डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबसे बड़ा मॉडल बन चुका है. पीएम ने भारतीय समुदाय को संबोधित करत करते हुए कहा कि भारत 140 करोड़ नागरिकों के सामर्थ्य पर काफी भरोसा करता है.
भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन का सबसे बड़ा मॉडल है: मोदी
विश्वभर में फैले हुए भारतीयों के सामर्थ्य पर हर कोई भरोसा करता है, उस पर गर्व करता है. इस कारण से भारत बदल रहा है. 140 करोड़ देशवासियों ने ऐसा करके भी दिखाया है. भारत को अपने सामर्थ्य पर भरोसा है. भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन का सबसे बड़ा मॉडल है. आज हिंदुस्तान काफी मेहनत कर रहा है. विदेशों में रह रहे भारतीय आज देश पर गर्व करते हैं. देशवासियों ने विकासित भारतीयों का संकल्प लिया है.
पहले हम निराशा के गर्त में डूबे थे
दुनिया भारत के नवनिर्माण को देख रही है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हम निराशा के गर्त में डूबे थे. हताशा-निराशा ने हमें जकड़ लिया था. लेकिन आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है. आज देश आत्मविश्वास से लबरेज है. ये हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पूंजी है.
इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया
पीएम मोदी ने कहा कि टी-20 वर्ल्डकप में भारत की जीत का आपने जश्न मनाया होगा. इससे ये मालूम होता है कि अंतिम दम तक विजय उन्हीं के चरण चूमती है, जो अपनी हार मानने को तैयार नहीं होते. इस तरह की भावना सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. ये दूसरे खेलों में दिखती है. भारत ने बीते वर्षो में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. इस बार पेरिस ओलंपिक में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनके DNA में है, चुनौती को चुनौती देना. हमने अभी तक जो विकास कार्य किया है ये सिर्फ ट्रेलर है. आगे आने वाले दस वर्षों में सेमीकंडक्टर से मैन्युफैक्चरिंग तक, ग्रीन हाइडोन से ग्रीन व्हिकल तक भारत को नई गति दुनिया के विकास का प्रतीक होगी.