बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या के ठीक तीन दिन बाद ग्रेटर चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ का ट्रांसफर कर उन्हें तमिलनाडु पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में निदेशक के पद पर भेज दिया गया है. गृह (एससी) विभाग के प्रधान सचिव पी. अमुधा की तरफ से सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार, राठौड़ की भूमिका वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए. अरुण ने संभाली है, जो पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कानून और व्यवस्था के रूप में कार्यरत थे. इसके साथ ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस. डेविडसन देवसीरवाथम को नया एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया है.
मोटरसाइकिल सवार छह लोगों के एक समूह ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को पेरम्बूर में उनके घर के पास हत्या कर दी थी. आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच कर रही ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने इसे गैंगस्टर अर्कोट सुरेश की बदला लेने के लिए की गई हत्या से जोड़ा है, जिसकी कथित तौर पर पिछले साल अगस्त में गिरोह की आपसी दुश्मनी के कारण हत्या कर दी गई थी. बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को अपने मारे गए पार्टी सहयोगी को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की.
इस बीच, बसपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग को सोमवार को पड़ोसी तिरुवल्लूर जिले में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इससे पहले, मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें यहां पार्टी कार्यालय में दफनाने की उनके परिवार की याचिका खारिज कर दी थी. आर्मस्ट्रांग को करीब आठ घंटे की अंतिम यात्रा समाप्त होने के बाद तिरुवल्लूर के पोथुर में दफनाया गया. इस अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. अदालत के आदेश के बाद पुलिस सुरक्षा में शव यात्रा निकाली गई. वीसीके संस्थापक टी. तिरुमावलावन समेत कई नेता अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे.