बिहार में मॉनसून अपने चरम पर पहुंचने लगा है. अब बिहार के अधिकांश शहरों में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. आलम यह है कि कुछ जिलों में मॉनसून की बारिश अब डराने लगी है. दरअसल बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति भी बनती दिख रही है. वहीं कई शहरों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुये किशनगंज समेत 11 जिलों के लिए अलर्ट घोषित किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा में भारी वर्षा और किशनगंज में अति भारी वर्षा होने का अनुमान जताया गया है. वहीं भोजपुर, बक्सर, भभुआ, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद को छोड़कर पूरे बिहार में ठनका गिरने, बिजली चमकने और बादल गरजने की प्रबल संभावना है. इसीलिए किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
बिहार के 32 जिलों में आज बारिश की संभावना है। राजधानी पटना, आरा और मधुबनी में शनिवार सुबह ही तेज बारिश हो रही है। कई शहरों में बादल छाए हैं। वहीं किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पटना और गया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 जुलाई तक मानसून के एक्टिव रहने का पूर्वानुमान है।
पटना में शनिवार सुबह बारिश के बीच गांधी मैदान के गेट नंबर 8 के पास की सड़क धंस गई है। बेगूसराय में स्कूल में पानी भर गया है। बच्चे बड़ी मुश्किल से स्कूल पहुंच रहे हैं। वहीं समस्तीपुर में रात भर हुई बारिश के बाद सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं।
वहीं शुक्रवार को आकाशीय बिजली से जहानाबाद, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और भागलपुर में 17 लोगों की मौत हुई है। जबकि कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा-गंडक समेत कई नदियां उफान पर हैं।
बिहार के नालंदा जिले से भी सड़क में दरार आने की खबर सामने आई है. दरअसल नालंदा जिले में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गयी सड़क निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. यह मामला नालंदा जिले में सिलाव भुई रोड से गोरमा गांव जाने वाले पथ का है, जिसका निर्माण एजेंसी के संवेदक दिलीप कुमार वर्मा के कराया गया है. यहां 80.354 लाख की लागत से 1.45 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है. जगह-जगह पर 4 पुलिया एवं एक पुल का निर्माण किया गया था, जिसका निर्माण कार्य 16 अप्रैल 2024 को पूरा हुआ है. अब दो महीने बाद ही पूरी सड़क में दरार आ गयी है. साथ ही साथ निर्माण की गई सभी पुल पुलिया में भी दरार एवं धंस रहा है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों की कभी भी जान भी जा सकती है. ग्रामीण ने बताया कि निर्माण कार्य काफी घटिया तरीके से की गई है. कालीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दी गयी है, जिससे पूरी सड़क में दरार पड़ गयी है. पुल पुलिया के निर्माण में भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है.
अगले 48 घंटों में पटना, गया में हो सकती है भारी बारिश
बिहार से एक ट्रफ लाइन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के ऊपर से गुजर रही है। साथ ही पश्चिमी झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस कारण पटना समेत लगभग पूरे बिहार में शुक्रवार को बारिश हुई। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। अगले 48 घंटे में पटना और गया में एक-दो जगहों और पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, इससे सटे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान भी नहीं बढ़ेगा। शुक्रवार को पटना में 36.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, पटना मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में सबसे अधिक सीवान में 94.2 एमएम बारिश हुई।
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रहा है इजाफा
बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। पटना के गांधी घाट केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, जलस्तर में प्रति घंटे 4 से 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है।
वहीं, नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश का असर बिहार की नदियों में दिखने लगा है। बिहार की पांच नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही हैं। इनमें बागमती, कमला बलान, कोसी, महानंदा, परमान नदी शामिल हैं।
24 घंटे में आकाशीय बिजली से 17 लोगों की मौत
- भागलपुर में शुक्रवार को रंगरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से आरती कुमारी (15) की मौत हो गई और एक लड़की गंभीर रूप से झुलस गई। दोनों कलबलिया धार से मूंग की फसल तोड़कर लौट रही थीं।
- बेगूसराय में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, रात में भी एक छात्रा की मौत बिजली गिरने से हो गई थी।
- जहानाबाद में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है। गया के बेला थाना क्षेत्र के सलेलपुर गांव निवासी व्यवसायी बलम यादव मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गंगा बिगहा में नेवारी खरीदने आया था। वो नेवारी को गाड़ी पर लोड करवा रहा था कि अचानक बिजली गिरी। जिसमें उसके साथ 2 ग्रामीणों भूषण और प्रमोद की भी मौत हो गई।
- वैशाली में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला की मौत हुई है। मृतकों की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर कुशाहि गांव निवासी रीता देवी और दूसरी गौरौल थाना क्षेत्र के विशुनपुर अररा पंचायत निवासी लालो देवी के रूप में हुई है।
- नालंदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शुक्रवार को दो भाइयों की मौत हो गई। मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सकरी गांव का है। मृतकों की पहचान सकरी गांव निवासी राजेंद्र महतो के बेटे विरजु प्रसाद (49) और विनोद महतो (45) के रूप में की गई है।
- रोहतास में एक, सुपौल में एक, मधेपुरा-सहरसा में दो-दो लोगों की मौत हो गई।