जुलाई में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है. कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है. पिछले तीन दिनों से पटना में सुबह से लेकर रात तक लगातार झमाझम बारिश हो रही थी वहीं गुरुवार को रुक रुक कर बारिश होती रही. यही हाल बिहार के अधिकांश जिलों का है. कई ऐसे भी जिले हैं जहां अति तेज बारिश हो रही है. मौजूदा मौसम प्रणाली की वजह से 10 जुलाई तक सभी जिलों के अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
इस वजह से तापमान भी कंट्रोल में है और लोग भी इस बारिश का खूब आनंद उठा रहे हैं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार फिलहाल के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अगले 10 जुलाई तक पूरे बिहार में मध्यम से तेज बारिश और कुछ जिलों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है.
क्यों हो रही है इतनी बारिश
समुद्र तल से 1.5 किमी उपर एक द्रोणी रेखा उत्तर पूर्व राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार, एवं पश्चिम बंगाल होकर बांग्लादेश तक प्रभावी है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण समुंद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी के बीच पश्चिमी झारखंड और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है. इन मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से मॉनसून अपने पूरे रंग में है और जमकर बरस रहा है.
आज यानी 05 जुलाई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुज़फ्फरपुर, सीतामढ़ी, सीवान, किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में भारी से भी भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा गोपालगंज, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और शिवहर में भारी बारिश होने की संभावना है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, नालंदा, जहानाबाद और अरवल के अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही बिहार के सभी 38 जिलों में ठनका गिरने और मेघगर्जन का भी पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. साथ ही इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बीते गुरुवार के मौसम की बात करें तो पटना सहित सभी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक नालंदा में 41.4, जहानाबाद में 39.4, वैशाली में 29.8, बेगूसराय में 24.7, खगड़िया में 29.2, नवादा में 29.7, गया में 16.3, पटना में 21.5, अरवल में 16.4, छपरा में 23.3 और सिवान में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई.
उफान पर नदियां, बढ़ रहा है जलस्तर
मॉनसून की वजह से हो रही भारी बारिश से रोज नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. कई जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. नदी किनारे रहने वाले लोग डरे सहमे हुए हैं. वर्तमान समय में राज्य की पांच नदियों का जल स्तर लाल निशान के ऊपर है. इनमें बागमती, कमला बलान, कोसी, महानंदा, परमान नदी शामिल हैं. जल संसाधन विभाग का पूर्वानुमान कोसी, महानंदा और परमान नदी में पानी बढ़ने का है.
मच्छरों को ठिकाने लगाने निकली टीम
पटना नगर निगम में जलजमाव की स्थिति ना हो इसके लिए निगम की टीम मुस्तैद है. इधर राजधानी के सभी वार्डों में बरसात की वजह से बढ़ते मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव के लिए 500 कर्मियों की टीम रवाना की गई है.