लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर आए उछाल के बाद अचानक शेयर मार्केट रिजल्ट वाले दिन क्रैश हो गया था. इसमें कई लोगों को भारी नुकसान हुआ. मगर अब शेयर मार्केट ने दोबारा रिकवर कर लिया है. देश में एनडीए की सरकार तीसरी बार बन चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है. सोमवार को शेयर बाजार ने मोदी 3.0 को अच्छा रिस्पांस दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 323.64 अंक की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर को पार कर गया है. ये 77,017 के स्तर पर खुला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स (Nifty) ने भी बाजार में धूम मचाई. इसने 105 अंकों तक की छलांग लगा दी है. बीते सप्ताह शुक्रवार को बीएसई के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई थी. BSE Sensex 1618.85 अंक या 2.16 फीसदी की तेजी के संग 76,693.41 के स्तर पर बंद हुआ था.
करीब 2196 शेयरों में तेजी आई
शेयर बाजार (Share Market) में बीते शुक्रवार को काफी तेजी देखने को मिली. Sensex 77,017 के स्तर पर खुलने के बाद और तेजी लेते हुए 77,079.04 के स्तर पर पहुंचा. वहीं बीएसई इंडेक्स का नया ऑल टाइम हाई लेवल रहा. मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ करीब 2196 शेयरों में तेजी आई. ये हरे निशान पर ओपन हुए. वहीं 452 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 148 शेयरों के हालात में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया.
बाजार खुलते ही आई तेजी
आइए जानते हैं कि किन शेयर में तेजी देखी गई. निफ्टी इंडेक्स पर पावर ग्रिड (Power Grid Corp), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), कोल इंडिया (Coal India), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) के शेयरों में अधिक तेजी दिखाई दी. वहीं इससे अलग टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys), डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddy’s Labs), एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) और हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर में गिरावट देखी गई.
21.3% ऊपर 165 रुपए लिस्ट हुआ क्रोनॉक्स लैब
क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का शेयर का आज NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंज पर 21.3% ऊपर 165 रुपए लिस्ट हुआ। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹129-₹136 प्रति शेयर तय किया था। इसका इश्यू प्राइस 136 रुपए था। क्रोनॉक्स एक स्पेशलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर है।
बाजार के बढ़ने के तीन कारण:
- नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद केंद्र सरकार को लेकर अब ज्यादा स्पष्टता आ गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बनाई है। इसलिए, सेंसेक्स 77,079 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।
- 12 जून को मई की महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं। अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि रिटेल महंगाई अप्रैल के 4.83% से घटकर 4.80% पर आ जाएगी। महंगाई का कंट्रोल में रहना शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत है।
- रिलायंस, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और NTPC के शेयर बाजार को चढ़ाने में टॉप कॉन्ट्रिब्यूटर्स हैं। इंफोसिस, HDFC बैंक, TCS, HCL टेक और टेक महिंद्रा बाजार को नीचे खींच रहे हैं।
ixigo की मूल कंपनी का IPO आज से खुलेगा
ट्रैवल एग्रिगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल रहा है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 10 जून से 12 जून तक बोली लगा सकेंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹740.10 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹120 करोड़ के 12,903,226 नए शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹740.10 के 79,580,900 शेयर बेचेंगे।
FIIs ने 16,971 करोड़ के शेयर बेचे
पिछले हफ्ते, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने 16,971 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे, लेकिन उन्होंने डेट सेगमेंट में 4,669 करोड़ रुपए से अधिक की खरीदारी की। वहीं DIIs ने कैश सेगमेंट में 5,578 करोड़ रुपए से अधिक की खरीदारी की। आने वाले हफ्ते में, विदेशी निवेशक शेयरों की बिकवाली जारी रख सकते हैं।
अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को गिरावट रही थी
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। डाओ जोंस में 87 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38799 के लेवल पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 40 अंकों की गिरावट रही। यह 17133 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 6 अंक नीचे 5346 पर बंद हुआ है।
7 जून को सेंसेक्स 76,795 ने ऑलटाइम हाई बनाया था
रिजर्व बैंक के GDP अनुमान बढ़ाने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी, 7 जून को सेंसेक्स 76,795 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 1,618 अंक की बढ़त के साथ 76,693 पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी में भी कारोबार के दौरान करीब 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली और ये 23,320 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी 468 अंक की बढ़त के साथ 23,290 के स्तर पर बंद हुआ। ये निफ्टी का ऑलटाइम क्लोजिंग हाई है।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही। M&M का शेयर सबसे ज्यादा 5.83% चढ़ा है। वहीं आईटी कंपनी विप्रो और टेक महिंद्रा में करीब 5% की तेजी रही। टाटा स्टील, इंफोसिस और भारती एयरटेल के शेयर करीब 4% चढ़े हैं।