सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार दीघा घाट पर होगा. पार्थिव शरीर हवाई अड्डा से हार्डिंग रोड, आर ब्लॉक ओवरब्रिज, चिरैयाटांड़ पुल, डॉ. आरएन सिंह गोलंबर से राजेंद्र नगर कंकड़बाग पुल होते हुए राजेंद्र नगर स्थित आवास जाएगा. आवास से विजय निकेतन (संघ कार्यालय) दिनकर चौराहा- नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति बिहार विधान सभा और फिर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेगा. प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ और फिर सीधे दीघा घाट जाएगा.
सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर कुछ देर में ही पटना पहुंच रहा है. उनका अंतिम संस्कार शाम 5.50 बजे पटना के दीघा घाट श्मशान घाट पर होगा. श्मशान घाट पर जेपी नड्डा उपस्थित रहेंगे. शुरुआत में गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार की सूचना आई थी.
सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जा रहा है. करीब 12 बजे तक पार्थिव शरीर पटना आ जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा और फिर बीजेपी कार्यालय में रखा जाएगा.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील मोदी के निधन पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की उम्मीदवार मीसा भारती ने दुख जताया है. कहा, “…व्यक्तिगत क्षति है. राज्य के लिए भी दुख की घड़ी है. उनके परिवार के साथ हमारी सांत्वना है. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सीएम ने उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज से टेलीफोन पर बात कर सांत्वना दी.