जब नौवीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए तो सोशल मीडिया पर एक मीम्स बड़ा ही वायरल हुआ था। इसमें कहा गया था कि तेजस्वी ने जितनी क्लास की पढ़ाई की है, उतनी बार तो नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ले ली। इसी दौरान नीतीश कुमार का एक पोस्टर वायरल होने लगा जिसमें लिखा हुआ तो ‘नीतीश सबके हैं’। 10 अगस्त 2022 को जब तेजस्वी यादव ने शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था, तब दोनों ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया था। 17 महीने बाद हालात बदल गए और 2 मार्च 2024 को नीतीश कुमार ने गया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गुलदस्ता के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
‘नीतीश सबके हैं’
वैसे, 2015 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ लड़ा था। फिर पलटी मारकर बीजेपी के साथ हो लिए। 2020 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ लड़ा। मगर, 10 अगस्त 2022 को आरजेडी के साथ शपथ ले लिए। तब लगा कि नीतीश कुमार अब पलटी नहीं मारेंगे। उन्होंने देश स्तर पर केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार उखाड़ फेंकने के लिए ‘इंडिया’ जैसे गठबंधन की नींव डाली। पटना को पोस्टरों से पाट दिया गया। उसी में एक पोस्टर था, ‘नीतीश सबके हैं’। जब ना तब उसकी चर्चा छिड़ ही जाती है।
नीतीश-मोदी की गजब की केमेस्ट्री
तेजस्वी यादव के साथ ज्यादा दिनों तक नीतीश कुमार नहीं रह सके। 28 जनवरी 2024 को उन्होंने एक बार बीजेपी के साथ मिलकर शपथ ली। कहा गया कि बिहार बीजेपी के नेता इसके लिए तैयार नहीं थे, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे सब नतमस्तक हो गए। नीतीश कुमार ने सीधे पीएम मोदी को ही फोन मिला दिया था। शपथ लेने के बाद पीएम मोदी से मिलने भी गए थे। इसके बाद बिहार में पीएम मोदी ने मेगा प्लान तैयार कर दिया। लिहाजा, प्रधानमंत्री मोदी की स्वागत करने के लिए नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस दौरान दोनों की केमेस्ट्री गजब की दिखी।
‘अब इधर-उधर नहीं जाएंगे’
पीएम मोदी के औरंगाबाद की सभा में सीएम नीतीश ने कहा कि बीच में हम गायब हो गए थे। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि इधर-उधर नहीं जाएंगे। आपके साथ ही रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मुस्कुराहट खिल उठी। नीतीश कुमार ने कहा कि हम वर्ष 2005 से ही एनडीए में हैं और हमलोग साथ में मिलकर काम कर रहे हैं। आगे भी हमलोग साथ में काम करते रहेंगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पहले बिहार में विकास का कोई काम नहीं होता था। आने-जाने के लिए कहीं अच्छी सड़कें नहीं थीं। हम जब सरकार में आए तो बिहार के विकास के लिए जरूरी आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया। एनडीए को 400 सीटों पर जीत हासिल होगी।