केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रविवार को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, अमित शाह दोपहर 12.05 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचकर होटल आदित्याज जायेंगे. वहां वह ग्वालियर व चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार शाह ग्वालियर से चलकर छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे. खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे. खजुराहो से चलकर वह शाम पांच बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंत्री शाम पांच बजे खजुराहो से भोपाल आएंगे, वे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, यहां वे कुशाभाऊॅ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, इसके बाद सभागार में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रबुद्ध सम्मेलन में डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, रिटायर्ड अफसर सहित करीब 700 लोग शामिल रहेंगे.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार शाह 12.05 बजे मप्र के ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. 12.10 बजे सडक़ मार्ग से आदित्यराज होटल पहुंचेंगे. 12.20 से 13.20 बजे तक अमित शाह ग्वालियर व चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक में रहेंगे. 1.30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 13.35 बजे इंडियर एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2.25 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 2.40 बजे खजुराहो मेला ग्राउंड पहुंचेंगे. 15.40 बजे तक मेला ग्राउंड में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में शामिल रहेंगे. 3.40 बजे मेला ग्राउंड से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 3.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 3.55 बजे इंडियर एयरफॅोर्स के विमान से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
केन्द्रीय मंत्री शाह शाम 5 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. 5.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट से कार के जरिए रवाना होंगे. 5.15 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे. शाम 6.15 बजे तक ठाकरे सभागार में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 6.20 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रवाना होकर 6.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जबकि 6.35 बजे इंडियन एयरफोर्स के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
प्रबंध समिति की बैठक को करेंगे संबोधित
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज ग्वालियर में सुबह 12.20 बजे ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे. जबकि दोपहर 3.40 बजे खजुराहो में बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वे शाम 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन रवाना होंगे.