भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खरीद-फरोख्त किए जाने की आशंका के बीच हैदराबाद में ठहरे बिहार के कुछ कांग्रेस विधायकों ने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के मंदिरों के शहर श्रीशैलम का भ्रमण किया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। हैदराबाद से लगभग 215 किलोमीटर दूर श्रीशैलम, भगवान मल्लिकार्जुन (शिव) का निवास स्थान कहा जाता है। तेलंगाना कांग्रेस के सूत्रों ने यह भी कहा कि कुछ विधायक हैदराबाद में प्रसिद्ध स्मारक चारमीनार देखने पहुंचे। सूत्रों ने कहा कि 18 विधायक शहर के बाहरी इलाके इब्राहिमपटनम में एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि चार फरवरी को यहां पहुंचे कांग्रेस विधायकों के 11 फरवरी तक हैदराबाद में रहने की संभावना है। 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार का बहुमत परीक्षण है। उससे एक दिन पहले ही ये विधायक बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।
टूट की आशंका से डरी बिहार कांग्रेस
बिहार में ‘महागठबंधन’ का दूसरे सबसे बड़े घटक दल कांग्रेस के राज्य विधानसभा में 19 विधायक हैं। हाल में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) के साथ सरकार बना ली थी, जिसके चलते कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी। कुमार के नेतृत्व वाली नवगठित एनडीए सरकार को 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करना है। दिल्ली और पटना में कांग्रेस सूत्रों ने रविवार को कहा था कि भाजपा से अधिक नीतीश कुमार की जदयू पर कांग्रेस विधायकों को खरीद-फरोख्त के प्रयास करने का संदेह है।