बिहार में एनडीए ने नई सरकार बना ली है. नीतीश कुमार की अगुवाई में रविवार को कल 9 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली जिसमें नीतीश कुमार के अलावा दो डिप्टी सीएम समेत 6 अन्य चेहरे शामिल हैं. बिहार मंत्रिमंडल में बीजेपी, जेडीयू, हम के अलावा एक निर्दलीय विधायक को भी शामिल किया गया है लेकिन अभी नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभी सारे विभाग नीतीश कुमार के पास ही रहेंगे. जानकारी के मुताबिक पूर्ण मंत्रिमंडल के विस्तार होने के बाद ही मंत्रियों के विभाग बांटे जाएंगे. नई सरकार के गठन के अगले दिन ही यानि सोमवार को बिहार में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. बिहार कैबिनेट की है बैठक दिन के 11 बजे से होनी है.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नई सरकार के गठन के बाद और भी लोगों को मंत्री बनाया जाना है. नए चेहरों को को 5 फरवरी से पहले सरकार में शामिल किया जाएगा. दरअसल बिहार में 5 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होना है, उसके पहले ही विभाग में मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा साथ ही मंत्रियों के विभागों का ही बंटवारा कर दिया जाएगा.
सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नई सरकार में किन पुराने चेहरों को मौका मिल रहा है या फिर बीजेपी और जेडीयू नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दे रहा है. मालून हो कि नीतीश कुमार ने नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर की बात करें तो लगभग 24 साल के इस राजनीतिक जीवन में नीतीश कुमार ने आठ बार बिहार के सीएम की कुर्सी संभाली थी. 28 जनवरी को जब उन्होंने बिहार के सीएम की शपथ ली तो यह नौवां मौका था जब नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने.