बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है. बताया जा रहा है कि महागठबंधन से नाता तोड़ वे अब एनडीए के खेमे में आ जाएंगे. हालांकि, गठबंधन तो जरूर बदल जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. इस बार फिर पुराना फॉर्मूला ही तैयार किया गया है. इसके तहत बीजेपी के कोटे से दो उपमुख्यमंत्री बनने की बात कही जा रही है. वहीं, स्पीकर भी भाजपा कोटे से ही हो सकता है.
बता दें कि इससे पहले नीतीश कैबिनेट में राष्ट्रीय जनता दल कोटे के मंत्री के विभाग के किसी भी फाइल पर किसी भी तरह के आदेश पर तत्काल रोक लगा दी है. सूत्रों से खबर है कि इस मामले में सरकार ने सभी बड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से जो नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं, वहीं, यह भी खबर है कि राजद कोटे के मंत्रियों ने सरकारी गाड़ियां सरकार को वापस कर दी हैं.
दूसरी ओर जदयू ने अपने कोर कमेटी की बैठक बुला ली है. यह बैठक शाम में मुख्यमंत्री आवास पर आज शाम 3:00 बजे होने वाली है. इसमें जदयू के सभी शीर्ष नेता शामिल रहेंगे. बताया जा रहा है कि इसके बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार कल सुबह इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के राजभवन पहुंचने के साथ ही सियासी हलचल और तेज हो गई है.
सूत्र बता रहे हैं कि यह घटनाक्रम कल से पहले भी संभव हो सकता है. इस बीच खबर है कि जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह लगातार अपने सांसदों को फोन कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द पटना पहुंचने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि इस निर्देश के बाद जदयू संसद आज शाम तक पटना पहुंच जाएंगे.
इस बीच बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े पटना चुके हैं. बताया जा रहा है कि वह भी बिहार में नई राजनीतिक हलचल के मद्देनजर ही पटना पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश कार्य समिति सभी सांसद और सभी विधायकों की बैठक है. इसमें लोकसभा प्रवास लोकसभा चुनाव को मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी ने तय किया है, वह बिहार में कैसे होगा. सांसदों को उनके क्षेत्र में क्या करना है और विधायकों को क्या करना है, इन सब बातों पर आज चर्चा होगी.