कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 11वां दिन है। राहुल गांधी ने असम के बरपेटा से आज की यात्रा शुरू कर दी है। मंगलवार को गुवाहाटी में राहुल, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ असम पुलिस ने FIR दर्ज की थी। सभी पर हिंसा, उकसावे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों पर हमला करने का केस दर्ज किया।
बरपेटा में राहुल गांधी ने कहा, कि पता नहीं कहां से हिमंत बिस्वा सरमा के दिमाग में आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकता है। जितने केस लगाने हैं, लगा दीजिए, मैं नहीं डरता… 25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर फिर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने बुधवार (24 जनवरी, 2024) सुबह असम के बारापेटा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच दावा किया कि सीएम सरमा देश के सबसे भ्रष्ठ मुख्यमंत्री हैं और उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कंट्रोल करते हैं. उन्हीं के पास सीएम का कंट्रोल है. अगर असम सीएम कुछ भी गृह मंत्री के खिलाफ बोलेंगे तब उन्हें पार्टी से निकाल फेंका जाएगा.
राहुल गांधी ने आगे दावा किया कि बीजेपी वालों को जितने केस लगाने हैं, वे लगा लें. उन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वह केस से नहीं डरते हैं. वह न तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से डरते हैं और न ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से खौफ खाते हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की ओर से किए गए इस जुबानी हमले से पहले असम में राहुल और कांग्रेसियों की सुरक्षा के मसले पर मौजूदा कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था. उन्होंने दो पन्ने के लेटर में दावा किया कि कई मौकों पर असम पुलिस सुनियोजित ढंग से खड़ी रही या फिर उसने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरे में सेंध लगाते हुए राहुल गांधी के पास पहुंचने दिया.
खरगे के मुताबिक, सार्वजनिक तौर पर सबूत होने के बाद भी अब तक किसी भी शरारती तत्व की गिरफ्तारी नहीं हुई और कई मामलों में जांच भी शुरू नहीं हुई, जबकि इससे पहले कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान मंगलवार (23 जनवरी, 2024) को पार्टी और असम की बीजेपी सरकार में टकराव देखने को मिला था जब कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड्स हटाते हुए गुवाहाटी में दाखिल हो गए थे.
असम सीएम ने तब राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी पी सिंह को बैरिकेड्स तोड़ने के लिए भीड़ को उकसाने के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दे दिया था. दरअसल, यात्रा में हिस्सा लेने वाले कांग्रेसियों को गुवाहाटी के मुख्य मार्गों में एंट्री से रोकने के लिए राजमार्ग पर बैरिकेड्स लगाए गए थे. कांग्रेस समर्थकों ने जब अवरोधक हटाए तो पुलिस वालों के साथ उनकी झड़प हो गई थी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया को चोटें भी आई थीं.
दरअसल, मंगलवार को राहुल अपने काफिले के साथ गुवाहाटी शहर के बीच से गुजरना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस ने गुवाहाटी सिटी जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी। इसके बाद कांग्रेस समर्थक पुलिस से भिड़ गए। उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दी। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ बैरिकेडिंग तोड़ी है, कानून नहीं।
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, ‘ऐसा बर्ताव असमिया कल्चर का हिस्सा नहीं है। ये नक्सली गतिविधियां हमारी संस्कृति से अलग हैं। मैंने असम पुलिस के DGP को निर्देश दिया है कि वे राहुल गांधी के खिलाफ भीड़ को उकसाने के लिए FIR दर्ज करें और कांग्रेस ने जो वीडियो पोस्ट किए हैं, उन्हें सबूत के तौर पर इस्तेमाल करें।’
‘मुझे परेशान करो या मुझे निशाना बनाओ, मैं डरता नहीं’
राहुल गांधी का आरोप है कि भाजपा यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसे पहले की यात्रा का अनुभव है। वो कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। BJP ने कहा था इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन धीरे-धीरे असर हुआ। जम्मू-कश्मीर में माहौल बना। बीजेपी यात्रा को बाधित करके इसे सफल करने में मदद कर रही है।
बरपेटा में एक सभा के दौरान राहुल ने कहा था- मैं इन चीजों से नहीं डरता। मुझे गाली दो, मुझे परेशान करो या मुझे निशाना बनाओ, मैं डरता नहीं हूं। मैं अपनी सच्चाई के लिए लड़ता हूं, भले ही पूरी दुनिया दूसरी तरफ खड़ी हो।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा सिलसिलेवार पढ़िए…
23 जनवरी- न्याय यात्रा का दसवां दिन, असम में बेरिकेड्स हटाने पर राहुल गांधी व अन्य पर FIR दर्ज
10वें दिन की यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने असम-मेघालय सीमा पर युवाओं से बातचीत करके की। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि मैं आपकी यूनिवर्सिटी आकर आपसे बात करना चाहता था और ये समझना चाहता था कि आप किन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
बाद में राहुल गांधी की न्याय यात्रा गुवाहाटी पहुंची, जिसे असम पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने गुवाहाटी सिटी जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी। इसके बाद कांग्रेस समर्थक पुलिस से भिड़ गए। उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस पर राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं पर FIR दर्ज कर ली गई।