शेयर बाजार ने आज यानी 17 जनवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 1,130 अंक की गिरावट के साथ 71,998 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 384 अंक की गिरावट रही। यह 21,647 के लेवल पर ओपन हुआ।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और सिर्फ 4 में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। HDFC बैंक के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार इजरायल-हमास युद्ध के बाद अब ईरान और पाकिस्तान में तनाव के कारण जियो टेंशन फिर बढ़ने लगी हैं। इसके चलते मार्केट में ये गिरावट देखने को मिली है।
बैंकों के शेयर जा रहे नीचे
एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार शाम को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए थे. इसका असर बुधवार सुबह दिखाई दिया. बीएसई के सेंसेक्स पर ज्यादातर बैंक के स्टॉक नीचे चल रहे हैं. इनमें यस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईसीआईसीआई, एक्सिस और कोटक के शेयर भी नीचे खुले. एनएसी के निफ्टी पर भी यही हाल है.
शुरुआती कारोबार में ये रहे टॉप गेनर्स
बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर कोचीन शिपयार्ड, सीजीसीएल, एमएसटीसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस और एसजेवीएन टॉप गेनर्स की तरह ट्रेड कर रहे हैं जबकि निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट मजबूती के साथ खुले हैं.
शुरुआती कारोबार में ये रहे टॉप लूजर्स
बुधवार को बीएसई पर सबसे बड़ी गिरावट एचडीएफसी बैंक के शेयरों में देखी गई. इसके अलावा इंडिया एनर्जी एक्सचेंज, बंधन एसएंडपी, लोढा डेवलपर्स और ग्रेविटा इंडिया के शेयर भी शुरुआती कारोबार में काफी नीचे खुले. निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और डॉक्टर रेड्डीज लैब के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के IPO में निवेश का आखिरी मौका
मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO में आज निवेश का आखिरी मौका है। इसमें आज यानी 17 जनवरी तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए 1,171.58 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 35 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹397-₹418 प्रति शेयर तय किया है।
यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹418 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,630 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 455 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹190,190 इन्वेस्ट करने होंगे।
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 16 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 199 अंक की गिरावट के साथ 73,128 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 65 अंक की गिरावट रही। यह 22,031 के लेवल पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली थी।