” जो बोले सो निहाल, तख्त श्री अकाल”, ” वाहेगुरु जी की खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” की गूंज से पटना सिटी का पूरा इलाका सोमवार की सुबह गूंज उठा। प्रभात फेरी के साथ तख्त श्री हरमंदिर गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 वां प्रकाश उत्सव पर्व का प्रारंभ हो गया।
गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाला गया
ढोल, ताशा, नगाड़ा, हाथी, घोड़ा, ऊंट के साथ पटना साहिब के गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाला गया। जो अशोक राजपथ पटना सिटी मुख्य मार्ग होते हुए वापस पटना साहिब गुरुद्वारा लौटा। प्रभात फेरी में सबसे आगे पंच परमेश्वर लोगों को अपनी ओर ध्यान आकृष्ट कर रहे थे। बाहर से आयी महिला जत्तेदारों ने गुरु के भजन गाकर शमा बंधा। कड़ाके की ठंड के बावजूद सिख समुदाय के जत्थेदारों की भक्ति से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

357 वां प्रकाश उत्सव पर्व
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 वां प्रकाश उत्सव पर्व इस वर्ष पटना साहिब में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ सोमवार से प्रभात फेरी के साथ ही प्रारंभ हो गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सोमवार से ही सिख समुदाय के लोग भक्ति में डूबे नजर आए। भारतवर्ष के कई राज्यों से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है इसके साथ ही अमेरिका,कनाडा और इंग्लैंड से भी सिख समुदाय के श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं इसे लेकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरीय आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा ने पटना सिटी के गुरुद्वारा साहब प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक करके वहां के सभी स्थितियों का जायजा लिया है। जिलाधिकारी ने सुरक्षा सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को दिया है। वरीय आरक्षी अधीक्षक ने बाहर से आये संगत के लिए सभी तरह की व्यवस्थाओं को करने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया है।