जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर बिहार के साथ-साथ देश की सियासत भी गरमायी हुई है। ललन सिंह के इस्तीफे की चर्चा के बीच नीतीश कुमार के विधायक ने बड़ा खुलासा किया है।
जेडीयू विधायक सिद्धार्थ पटेल का खुलासा
जेडीयू विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा है कि ललन सिंह को चुनाव लड़ना है लिहाजा वे अपने दायित्वों से मुक्त होना चाह रहे हैं। हालांकि, ये राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय होगा। अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं है। जेडीयू विधायक ने कहा कि मुझे भी मीटिंग में शामिल होना है, मैं भी जाऊंगा।
वहीं, एक और सवाल पर कि विपक्ष कह रहा है कि पहले आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने धोखा दिया और अब ललन सिंह को दे रहे हैं। इस पर जेडीयू विधायक ने कहा कि वो लोग किस आधार पर बोल रहे हैं, ऐसा ये तो उन्हीं लोगों से पूछिए। ऐसी कोई बात नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में जो कुछ भी होगा, वो सब पता चल जाएगा।
ललन सिंह ने इस्तीफे से किया इनकार
गौरतलब है कि जेडीयू दफ्तर के बाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस्तीफे की ख़बरों से इनकार किया और दो टूक अंदाज में कहा कि जेडीयू पूरी तरह से एकजुट है। वहीं, मीडिया पर भड़कते हुए ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी जो नैरेटिव सेट करती है, उसे आप फॉलो करते हैं। जेडीयू एक है और एक रहेगी। ललन सिंह ने कहा कि ये राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक है।
दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
वहीं, दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की खबरों को खारिज किया। उनसे जब ये पूछा गया कि आप NDA में जा सकते हैं तो इस सवाल को वे टाल गये। गौरतलब है कि दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं। आपको बता दें कि आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होनी है।