मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वह शुक्रवार को अपनी पार्टी जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के हटने की अटकलें सही होंगी और सबकुछ पलटेगा या पार्टी के दावा मुताबिक सब ठीक है, रहेगा? इसका जवाब भी संभवत: शुक्रवार को ही मिले।
इधर, दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम नीतीश कुमार भाजपा के वरीय नेता और केंद्रीय मंत्री रह चुके स्व. अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने कंकड़बाग पहुंचे। अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें याद किया। यहां से सीएम नीतीश वापस अपने आवास पर पहुंचे। इसके बाद दिल्ली के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हुए। करीब पौने एक बजे सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे। इधर, दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि जदयू की बैठक पहले से दिल्ली में तय है। यह सामान्य बैठक है। हर वर्ष हमलोग इस तरह की बैठक करते हैं।
पार्टी ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया
ललन सिंह दिल्ली में मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि हमारी पार्टी की ओर से पहले ही सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। भाजपा जितना चाहे जोर लगा ले लेकिन जदयू एक ही है और एक ही रहेगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस बैठक को भले सामान्य बता रहे हैं लेकिन कुछ बड़ा हो सकता है ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं. दूसरी ओर लोकसभा का चुनाव होना है और दिल्ली स्थिति जेडीयू कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर लग गया है. इसमें लिखा गया है, ‘प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा’. सबसे बड़ी बात है कि पोस्टर में कहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) की तस्वीर नहीं है.
ललन सिंह की तस्वीर नहीं होना क्या कहता है?
दिल्ली कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में सिर्फ नीतीश कुमार की बड़ी-बड़ी तस्वीर लगाई गई है. दिल्ली जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की ओर से पोस्टर लगाया गया है. ऐसे में पोस्टर से ललन सिंह की तस्वीर गायब होना कई बातों का संकेत देता है. शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है, लेकिन आज शाम चार बजे जेडीयू के पदाधिकारियों की बैठक होगी.
दरअसल, नीतीश कुमार को लेकर उनकी पार्टी के नेता लगातार पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके मुख्यमंत्री पीएम मैटेरियल हैं. दिल्ली में लगा पोस्टर कोई नया नहीं है. इसके पहले भी जेडीयू की ओर से पटना में कई बार पोस्टर लग चुका है. अभी 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई थी. एक तरफ नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे तो दूसरी ओर पटना में पोस्टर लग गया था. लिखा गया था,’अगर सच में जीत चाहिए तो फिर, एक निश्चय एक नीतीश चाहिए’.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि यह बैठक सामान्य है. सब नॉर्मल है. कहीं चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग हर साल मीटिंग करते हैं. मीटिंग की परंपरा है.