कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत न्याय यात्रा’ करने वाले हैं. पिछले साल सितंबर से लेकर इस साल जनवरी तक भारत जोड़ो यात्रा करने के बाद अब राहुल इस नई यात्रा को कर रहे हैं. ‘भारत न्याय यात्रा’ लोगों को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए की जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी, जो कश्मीर में जाकर खत्म हुई थी. राहुल ने इस यात्रा में दक्षिण से उत्तर का सफर किया था.
ये यात्रा मणिपुर से शुरू होकर गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र तक जाएगी। यह यात्रा 14 राज्यों को कवर करेगी। भारत न्याय यात्रा 6000 किमी से ज़्यादा की होगी, जो बस से की जाएगी। बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पैदल कवर की थी।
जयराम रमेश ने बताया कि केसी वेनूगोपाल- मल्लिकार्जुन खड़गे यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। पैदल यात्रा न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर बार कुछ इनोवेटिव करना चाहते हैं इसलिए यात्रा के लिए बस चुनी गई है। पैदल यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन इस बार बस यात्रा को चुना गया है।