इजरायल और हमास के बीच पिछले 2 महीने से युद्ध जारी है. इस बीच हरियाणा सरकार का एक विज्ञापन खूब चर्चाएं बटोर रहा है. दरअसल इस विज्ञापन में ‘हरियाणा कौशल विकास निगम’ द्वारा 10वीं पास लोगों को विदेश में काम करने का मौका दिया जा रहा है.
कंपनी की वेबसाइट पर यूके में स्टॉफ नर्स, दुबई में सिक्योरिटी गार्ड और इजरायल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
ये पहली बार है जब राज्य सरकार द्वारा लोगों को विदेशों में काम करने का मौका दिया जा रहा है. हालांकि इस विज्ञापन में सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है इजरायल. जहां काम करने के लिए सबसे ज्यादा 10 हजार भर्तियां निकाली गई हैं. वहीं बाकी दो देशों में नौकरी के लिए सिर्फ 10 भर्तियां निकली हैं.
इजरायल में 7 अक्टूबर से जारी युद्ध कब रुकेगा इस बात का फिलहाल किसी को अंदाजा नहीं है. ऐसे में वहां काम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 10 हजार भर्तियां निकालना चौंकाने वाला है. हालांकि इजरायल में काम करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं.
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो इस युद्ध में वहां मरने वालों की संख्या 18 हजार से ज्यादा हो गई है. दो महीने से जारी ये युद्ध कब रुकेगा फिलहाल इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता.
दूसरी ओर जब ये जंग शुरू हुई थी उस समय इजरायल ने वहां काम करने वाले लगभग 90 हजार फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट को रद्द कर दिया था. इस स्थिति में इजरायल में काम करने वाले कामगारों की काफी कमी हो गई है. अनुमान के मुताबिक फिलहाल इजरायल में काम करने वाले लगभग 1 लाख लोगों की जरूरत है.
जिसके लिए भारत से भी कामगारों को भेजा जा रहा है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने 10 हजार भर्तियां निकाली हैं, लेकिन इजरायल में काम करने के लिए भी कुछ जरूरी शर्तें रखी गई हैं.
इजरायल में काम करने के लिए शर्तें
इजरायल में काम करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम अनुभवी कामगारों से आवेदन मांग रहा है. जिसमें चार तरह की काम के लिए आवेदन की मांग की गई है. जिसमें फ्रेमवर्क, शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेंडिंग, सेरेमिक टाइल और प्लास्टिरिंग जैसे काम शामिल हैं.
अब सवाल ये उठता है कि किस काम के लिए कितने लोगों की जरूरत है और आवेदन करने वाले व्यक्ति को कितना शिक्षित होना जरुरी है. तो विज्ञापन के अनुसार फ्रेमवर्क, शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेंडिंग जैसे कामों के लिए सबसे ज्यादा लोगों की जरूरत है. वहीं प्लास्टिरिंग का काम करने के लिए लगभग 2 से 3 हजार लोगों की जरूरत है.
इजराइल में नौकरी का आवेदन करने के लिए लोगों को इंग्लिश आना जरूरी नहीं है. वहीं आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास लगभग तीन साल का अनुभव और दसवीं तक की पढ़ाई होनी चाहिए. वहीं आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए.
नौकरी के लिए जिस व्यक्ति का चयन किया जाएगा वो ज्यादा से ज्यादा पांच साल तक इजरायल में रह सकता है. जिसके बाद उसे अपने देश वापस लौटना होगा. काम करने के दौरान भी हर साल उसका वर्क वीजा बढ़ाया जाएगा और आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर रखी गई है.
हरियाणा कौशल रोजगार निगम की सचिव पल्लवी संधीर के पास कंपनी में प्राइवेट और ओवरसीज नौकरियों के लिए जिम्मेदारी है. बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि यह पहली बार है जब हमने विदेश में नौकरी करने के लिए लोगों से आवेदन मांगा है. अभी तक हमारे पास इजराइल में काम करने के लिए 800, यूके के लिए 300 और दुबई में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने के लिए 700 आवेदन आए हैं.
मजदूरों को मिलेंगे कितने पैसे?
सभी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि इजरायल में जाकर काम करने के लिए कितने पैसे दिए जाएंगे. तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अनुसार, ऑफलाइन इंटरव्यू लेने के बाद ही इन नौकरियों के लिए लोगों का चयन किया जाएगा. वहीं इजरायल जाकर काम करने वाले कामगार को दिन में 9 घंटे और महीने में 26 दिन काम करना होगा. यदि किसी व्यक्ति को इसके अलावा छुट्टी की जरूरत पड़ती है तो वो वहां की कंपनी इजरायल लेबर कानून के तहत देगी.
वहां नौकरी करने वाले व्यक्ति को हर महीने 6,100 इजरायली न्यू शेकेल करेंसी वेतन के रूप में दी जाएगी. जो भारतीय रुपयों में 1 लाख 38 हजार रुपए होती है. वहां नौकरी करने वाले व्यक्ति को आवास और मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी लेकिन उसके लिए व्यक्ति को अपनी जेब से पैसे देने होंगे.
विज्ञापन के अनुसार मेडिकल इंश्योरेंस के लिए व्यक्ति को लगभग 3 हजार और वहीं आवास के लिए 10 हजार रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं यदि किसी ने हर महीने सैलरी मिलने की उम्मीद से आवेदन किया है तो उसके लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि वहां आपको हर महीने सैलरी नहीं दी जाएगी, बल्कि हर महीने व्यक्ति को मिलने वाला पैसा उसके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा. जब व्यक्ति का कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो जाएगा और वो इजरायल छोड़ देगा तो ब्याज सहित उसका वेतन उसे दे दिया जाएगा.
इससे ये साफ हो जाता है कि इजरायल में नौकरी करने वाले व्यक्ति को हर महीने सैलरी नहीं मिलेगी और उसे वहां अपने रहने और खाने पीने का इंतजाम अपनी जेब से करना होगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
यदि आप हरियाणा से बाहर किसी प्रदेश के हैं और इन नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते. क्योंकि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत निकाली गईं इन भर्तियों के लिए व्यक्ति के पास ‘परिवार पहचान पत्र’ होना जरूरी है. यदि ये नहीं होगा तो व्यक्ति वेबसाइट पर आवेदन नहीं कर सकेगा.
इन नौकरियों में आवेदन करने के बाद कंपनी द्वारा डिप्लॉयमेंट ऑफ कॉन्ट्रैक्चुअल पर्सन पॉलिसी के तहत उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. जिसमें आवेदकों की वार्षिक आय, उनकी उम्र, सामाजिक-आर्थिक मानदंड, काम करने का अनुभव, पूर्व में राज्य सरकार के साथ काम करने का अनुभव जैसी चीजों का खास ध्यान रखा जाता है. इसमें हर मापदंड के अलग-अलग नंबर है, जिसके आधार पर कोई उम्मीदवार मैरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाता है.
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए 13 अक्टूबर 2021 को हरियाणा सरकार ने कंपनी अधिनियम 2013 के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम की स्थापना की थी.