बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। विपक्षी सांसदों ने संसद में परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सासंदों ने हंगामा शुरू कर दिया है।
लोकसभा और राज्यसभा के कुल 92 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा जारी है. संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों का बहिष्कार कर सकती हैं.
मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया। बता दें कि विपक्ष संसद में सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और गृह मंत्री से इस मुद्दे पर संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा है। इसे लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को संसद में अमर्यादित आचरण के चलते विपक्ष के 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले 14 सांसद पहले से ही पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित चल रहे हैं। इस तरह संसद से निलंबित कुल विपक्षी सांसदों की संख्या 92 हो गई है।
विपक्षी सांसद ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहे।
निलंबन के खिलाफ सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं विपक्षी सांसद, हंगामे के चलते लोकसभा स्थगित
सोमवार को संसद सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के 78 सासंदों को निलंबित कर दिया गया था। इस तरह विपक्ष के कुल निलंबित सांसदों की कुल संख्या 92 हो गई है। ऐसी चर्चाएं हैं कि मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी गठबंधन के सांसद सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि साल 1989 में बोफोर्स मुद्दे पर तत्कालीन राजीव गांधी सरकार को घेरते हुए विपक्षी सांसदों ने सामूहिक इस्तीफे दिए थे। ऐसे में अब 92 सांसदों के निलंबन के बाद विपक्षी गठबंधन भी ऐसे ही किसी कदम पर विचार कर सकता है।
वहीं आज दिल्ली में विपक्ष के इंडिया गठबंधन की बैठक भी होने वाली है, जिसमें कांग्रेस समेत 27 पार्टियों के नेता बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक के दौरान लोक सभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी. बीते सोमवार को एक ही दिन में दोनों सदनों से 78 विपक्षी सांसदों (लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45) के निलंबन के बाद इंडिया ब्लॉक पार्टियां मंगलवार से संसद के शेष शीतकालीन सत्र का पूरी तरह से बहिष्कार कर सकती हैं. इस पर अंतिम फैसला आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में होने वाली बैठक में लिया जाएगा. संसद सुरक्षा उल्लंघन मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर नारे लगाने के बाद सांसदों को ‘अनियंत्रित व्यवहार’ और कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित कर दिया गया था.