भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसद लाइब्रेरी परिसर में संसदीय दल की बैठक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई भूमिका तय करने को लेकर चर्चा हो सकती है।
संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी मामले पर जारी सियासत के बीच भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने अहम टिप्पणी की है. संसद की सुरक्षा चूक मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि लगता है संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को विपक्ष का समर्थन प्राप्त है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने कहा कि संसद में विपक्ष के सांसदों का व्यवहार बहुत दुखी करने वाला है. इनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को विपक्ष का समर्थन प्राप्त है.
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि नए मतदाताओं ने वो दौर नहीं देखा होगा, जह हर दिन एक नया घोटाला होता था. पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि हमें विपक्ष के उन कारनामों के बारे में उनको जागरूक करने की जरूरत है. विपक्ष ने ठान लिया है कि उनको यहीं रहना है… आगे नहीं जाना है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अभी इस मीटिंग हॉल में जो जगह खाली है, ऐसा लगता है कि अगली बार यह जगह भी भर जाएगी.
बीते दिनों संसद की घटना को बताया था दुखद
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की सुरक्षा में पिछले दिनों हुई चूक के मामले को बहुत ही दुखद और चिंता का एक बड़ा कारण बताया था. पीएम मोदी ने एक दैनिक अखबार को दिए इंटरव्यू में संसद की सुरक्षा मसले पर कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद में सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए हर संभव जरूरी एहतियाती कदम उठा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई सुरक्षा चूक पर कहा था कि इसे लेकर बहस या विरोध करने के बजाए इस घटना की गहराई में जाना जरूरी है, जिससे समाधान का रास्ता खोजा जा सके. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां इस घटना की कड़ाई से जांच कर रही हैं. इसके पीछे कौन से तत्व हैं, उनके क्या मंसूबे हैं, इसके बारे में गहराई से जानना भी उतना जरूरी है.
7 दिसंबर की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि बैठक में PM ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। PM ने कहा कि तीन राज्यों में हमें अच्छी जीत मिली, साथ ही तेलंगाना और मिजोरम में भी हमारी स्ट्रेंथ बढ़ी है। इसके अलावा PM ने तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मिचौंग से हुए नुकसान पर भी बात की। PM ने ये भी कहा कि मुझे मोदी जी नहीं, मोदी कहिए।