I.N.D.I.A नेताओं की चौथी बैठक आज (19 नवंबर) को दिल्ली के अशोका होटल में चल रही है। इसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए हैं। बैठक में सपा नेता अखिलेश यादव, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और RLD से जयंत चौधरी भी मौजूद हैं।
दिल्ली में आज मंगलवार को विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A. गठबंधन की चौथी बैठक हो रही है। पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद गठबंधन की बैठकों का कारवां अब राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा है। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस समेत विपक्ष के कुल 27 पार्टियों को न्यौता दिया गया है। गठबंधन नेताओं को उम्मीद है कि सभी पार्टियों के नेता बैठक में आएंगे। दिल्ली के अशोका होटल में बैठक दोपहर 3:00 बजे से चल रही है। ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव समेत प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। आज की बैठक में सीट शेयरिंग फार्मूला बनेगा।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी. अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे. खड़गे ने कहा कि दिल्ली और पंजाब का मसला कैसे सुलझाया जाए, इस पर बाद में विचार किया जाएगा. दिल्ली, पंजाब जैसे जटिल राज्यों को बाद के चरण में लिया जाएगा.
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चौथी मीटिंग में 28 पार्टी के नेता शामिल हुए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सीनियर नेता पहुंचे. इनमें कांग्रेस प्रमुख खड़गे, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, फारुख अब्दुल्लाह, प्रेमाचंद्रन, टीआर बाबू, डी राजा, और महुआ मांझी थे.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि INDIA की चौथी बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने अपनी पार्टी की लाइनें प्रस्तावित कीं. 2-3 घंटे तक हमने विचार-विमर्श किया और रणनीति पर सहमति व्यक्त की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 149 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा हुई और हमने इसकी निंदा की है और एक प्रस्ताव पारित किया है कि यह अलोकतांत्रिक है.
खड़गे ने कहा कि हम बस गृह मंत्री या प्रधानमंत्री से सदन में आने और संसद उल्लंघन के बारे में विस्तार से बोलने के लिए कह रहे हैं. लेकिन वे इस पर सहमत नहीं हुए. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि गृह मंत्री या प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए, लेकिन वे नहीं माने. क्यों वे दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, लेकिन संसद नहीं आये. खड़गे ने कहा कि संसद चलने के दौरान वे अहमदाबाद भवन उद्घाटन आदि में जा सकते हैं. देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. वे रैलियों को संबोधित कर रहे हैं, लेकिन संसद में नहीं बोल रहे हैं. वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, उन्होंने 151 सांसदों को निलंबित कर दिया है.
‘पीएम वाराणसी घूम रहे हैं…’
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हमने कोई गलत मुद्दा नहीं उठाया. वे सदन में कैसे घुसे, उन्हें कौन लाया, उन्होंने अपना मुद्दा लोकसभा में उठाया. सदन चलने के दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में घूम रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार जो सदन चला रही है, उसकी निंदा की गई है. हमने इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया. अगर हमें लोकतंत्र को बचाना है तो हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी. इतिहास में पहली बार हमने सदन में मुद्दा उठाया, वह गलत नहीं था.
कौन होगा विपक्ष का पीएम उम्मीदवार?
खड़गे ने कहा कि पीएम कौन होगा इसका फैसला हम जीतने के बाद करेंगे. हमारा पहला काम है चुनाव जीतना, इसके बाद हम तय करेंगे. हमें पहले जीतने पर ध्यान देना चाहिए, सांसद मिलने के बाद ही हम पीएम के बारे में फैसला कर सकते हैं.
राज्य स्तर पर होगी सीट शेयरिंग
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी. अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे. खड़गे ने कहा कि दिल्ली और पंजाब का मसला कैसे सुलझाया जाए, इस पर बाद में विचार किया जाएगा. दिल्ली, पंजाब जैसे जटिल राज्यों को बाद के चरण में लिया जाएगा.
इस बैठक में TMC ने INDIA गठबंधन की पार्टियों से एकसाथ मिलकर सभी सीटों के बंटवारे पर बातचीत को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2023 की समय सीमा तय की है.
30 जनवरी से शुरू होगा कैंपेन
आपको बता दें कि संयुक्त विपक्षी गठबंधन INDIA 30 जनवरी से 2024 आम चुनाव के लिए संयुक्त कैंपेन शुरू करेगा.
पांच राज्यों में चुनाव के बाद बैठक
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हो जा रही है। गठबंधन इंडिया में शामिल पार्टियों के प्रमुख नेताओं की बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है, जब हाल ही में हुए मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं। इसमें हिंदी भाषी राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा, तो मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता बरकरार रखी। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस जीती। इन चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था। ऐसे में विपक्षी गठबंधन की ये मीटिंग काफी अहम है।
ममता, लालू, नीतीश समेत कई नेता पहुंचे
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे दिल्ली पहुंच चुके हैं। विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद फैसला किया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि गठबंधन सीट बंटवारे सहित सभी मुद्दों को सुलझा लेगा। ममता ने उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट का गठबंधन हो सकता है।
सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर चर्चा
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू प्रसाद ने दावा किया कि ‘I.N.D.I.A.’ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा। उन्होंने कहा कि वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए हम एक सीट, एक उम्मीदवार के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार हम केंद्र में सरकार बनाएंगे। बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
इन 27 पार्टियों को किया गया है आमंत्रित
1. Kharge, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi Congress
2. Mamta Banerjee TMC
3. MK Stalin DMK
4. Nitish Kumar JDU
5. Lalu Prasad RJD
6. Uddhav Thackeray SS UBT
7. Farooq Abdullah NC
8. Mehbooba Mufti PDP
9. Arvind Kejriwal AAP
10. Hemant Soren JMM
11. Sharad Pawar NCP
12. Akhilesh Yadav SP
13. Jayant Singh RLD
14. Sitaram Yechury CPIM
15. D Raja CPI
16. Krishna Patel ADK
17. G Devarajan AIFB
18. Vaiko MDMK
19. Thol Thirumaavalavan VCK
20. ER Eswaran KMDK
21. NK Premchandran RSP
22. Dipankar Bhattacharyya CPIML
23. MH Jawahirullah MMK
24. Kader Mohideen IUML
25. Jose K Mani KCM
26. PC Thomas KCJ
27. Jayant Patil PWPI
इस बैठक में विपक्षी दलों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है। साथ ही पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर भी चर्चा संभव है। सीट शेयरिंग कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा पॉइंट हो सकता है, क्योंकि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद ममता ने शीट शेयरिंग सवाल उठाए थे।
मीटिंग में 18 दिसंबर को संसद से 78 सांसदों के निलंबन पर भी बात हो सकती है।
6 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के दिल्ली स्थित आवास पर विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक हुई थी। इसमें 28 दलों को इनवाइट किया गया था। मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और AAP (आम आदमी पार्टी) नेता राघव चड्ढा समेत कई नेता शामिल हुए। सपा की ओर से राम गोपाल यादव मीटिंग में पहुंचे थे। मीटिंग के बाद कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि सदन में आने वाले बिलों को लेकर चर्चा हुई।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के CM स्टालिन, बिहार के CM नीतीश कुमार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए थे। ममता बनर्जी ने कहा था- मीटिंग का समय कांग्रेस के हिसाब से क्यों तय होता है। मुझे इस मीटिंग के बारे पहले नहीं बताया गया था। 4 दिसंबर को राहुल गांधी ने बताया कि हम जल्द ही मीटिंग करने वाले हैं। बैठक के लिए कम से कम 7 से 10 दिन पहले बताना चाहिए।
तीसरी बैठक: 5 कमेटियां बनीं, चुनाव की रणनीति बनाई गई
I.N.D.I.A अलायंस की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त-1 सितंबर को हुई थी। मीटिंग में अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था। इनमें कैंपेन कमेटी, कोऑर्डिनेशन/स्ट्रैटजी कमेटी, मीडिया, सोशल मीडिया और रिसर्च कमेटी शामिल हैं। इस बैठक में 28 विपक्षी दलों ने पांच राज्यों में हो चुके चुनाव की रणनीति तैयार की थी।
दूसरी बैठक : गठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय किया गया
विपक्षी एकता की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए थे। इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया था। इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है।
पहली बैठक: नीतीश ने अगुआई की, 15 दल शामिल हुए
विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी। इस बैठक की अगुआई बिहार के CM नीतीश कुमार ने की थी। बैठक में विपक्ष के 15 दल शामिल हुए थे। ये बैठक अगले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार का सामना करने के लिए विपक्ष को एक साथ लाने के लिए थी।