अरब, खाड़ी और मुस्लिम देशों में भारती के रिश्ते लगातार नई मजबूती हासिल कर रहे हैं। इससे भारत के दुश्मनों की नींद उड़ी हुई है। इस बीच भारत और ओमान के रिश्ते भी नई राह पर हैं। ओमान के सुल्तान इन दिनों दिल्ली में हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात की है। भारत के साथ ओमान जैसे देशों के संबंधों को मजबूत होते देख पाकिस्तान और चीन चिंता में पड़ गए हैं। चीन को जहां अपना व्यापार डगमगाता दिख रहा है और भारत की पकड़ अरब और खाड़ी व मुस्लिम देशों में मजबूत होती जा रही है, तो वहीं पाकिस्तान धर्म का राग छेड़ने के बावजूद इन देशों से कोई खास लिफ्ट नहीं पा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ वार्ता की और व्यापार व निवेश समेत विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। ओमान के सुल्तान शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे जो खाड़ी देश के शीर्ष नेता के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने वार्ता से पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में ओमान के महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक का गर्मजोशी से स्वागत किया जिससे द्विपक्षीय वार्ता का मंच तैयार हुआ।
भारत और ओमान के बीच भविष्य के सहयोग पर बनी बात
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘एजेंडे में द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लेना और दोनों देशों के बीच भविष्य के सहयोग का रास्ता तैयार करना शामिल है।’’ सुल्तान बिन तारिक का सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया गया। विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओमान के सुल्तान की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक की भारत की यह पहली राजकीय यात्रा भारत और ओमान सल्तनत के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’ भारत और ओमान सल्तनत रणनीतिक साझेदार हैं तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है।