छत्तीसगढ़ में आज विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। आदिवासी समाज से आनेवाले विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली
बीजेपी नेता अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने बिलासपुर से सांसद रहते हुए लोरमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
रमन सिंह और भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद
मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच चुके हैं. कई राज्यों के सीएम भी मंच पर दिखाई दे रहे हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह भी मंच हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पैतृक निवास में देवी-देवताओं की पूजा की है. मुख्यमंत्री ने अपने परिजनों के साथ पूजा में हिस्सा लिया. उनके साथ पूजा में उनकी पत्नी कौशल्या देवी ने भी हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने नवग्रह पूजा के साथ ही अनुष्ठान भी किया. इसके बाद स्वस्तिवाचन हुआ. मुख्यमंत्री के साथ परिवार जनों ने भी पूजा में हिस्सा लिया. पूजा के बाद विधिविधान से हवन किया गया.