बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी (PM Modi) के गढ़ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक रैली करने वाले हैं. इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार (10 दिसंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. पटना एयरपोर्ट पर वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में कोई सुनता नहीं है, वह बनारस जाएंगे. वह सोचते हैं कि दूसरे राज्य की जनता उन्हें सुनना चाहेगी. क्या लेकर जाएंगे वह बनारस? बिहार और बनारस बहुत दूर नहीं है. चिराग ने कहा कि क्या बनारस के लोग नहीं जानते कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में क्या किया है? हकीकत है कि बनारस विकसित हो चुका है. काशी विश्वनाथ मंदिर जैसा कोई भी मंदिर बिहार में नहीं है. बिहार की अर्थव्यवस्था की स्थिति क्या है? कौन सा मॉडल लेकर बनारस जाएंगे नीतीश कुमार?
विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आगे कहा कि 19 सालों में मुख्यमंत्री की नीतियों में क्या-क्या कमियां रहीं अपनी विफलताओं को केंद्र सरकार के समक्ष रखें. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए हम लोग इस बात के समर्थन में हैं. जब हम या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हैं तो उनको इस बात को स्वीकार करना होगा कि 19 साल में उनकी नीतियां बिहार की अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोगों की आय में बढ़ोतरी करने में नाकाम रही हैं.
चिराग ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के सामने जाकर उनको चुनौती देने के लिए आपके पास शब्द और उदाहरण होना चाहिए. पहली बार प्रधानमंत्री दावेदारी लेकर आए थे तो गुजरात मॉडल लेकर आए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कौन सा मॉडल लेकर जाएंगे उनके सामने? अपनी बेइज्जती करना यह उचित नहीं है.