झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) के यहां से मिले रुपयों की गिनती रविवार (10 दिसंबर) को भी जारी है. अभी तक 300 करोड़ रुपयों की गिनती हो चुकी है. कांग्रेस सांसद के यहां से मिले रुपयों को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. इस बीच आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने जवाब देते हुए रविवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर पलटवार किया है.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने रविवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “किसी के घर अगर इतना कैश मिलता है तो उन्हें जवाब देना होगा, लेकिन मैं स्मृति ईरानी जी को कुछ याद दिलाना चाहता हूं. प्रधानमंत्री भोपाल में भ्रष्टाचार पर गरज रहे थे. 72 घंटे के अंदर जिन पर गरज रहे थे उन पर फूल की वर्षा हो रही थी, आज वे उपमुख्यमंत्री हैं. उस पर कहेंगी स्मृति ईरानी? उत्तर पूर्व में एक मुख्यमंत्री हैं उस पर कुछ कहेंगी? आज उन्हें एक लोकप्रिय चेहरा बनाकर घुमा रहे हैं. टिप्पणी करने से पहले अतीत का आईना रखिए.”
स्मृति ईरानी ने क्या कहा था?
बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा है कि, “एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी भारत को विकसित बनाने का संकल्प ले रहे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस का नेतृत्व भ्रष्टाचार को समर्पित और भ्रष्टाचार को नए स्वरूप को हर दिन किसी नए घोटाले से परिभाषित करने का दुस्साहस कर रहा है. इंसान के साथ-साथ मशीन थक गई लेकिन कांग्रेस के भ्रष्ट नेता के घर से अब भी पैसा बरामद हो रहा है.”
बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बुधवार (6 दिसंबर) को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. खासकर ओडिशा और झारखंड में की गई इस छापेमारी में अभी तक 300 करोड़ से अधिक रुपये मिले हैं. धीरज साहू साल 2010 से झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं.