चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जेडपीएम ने अब तक 26 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि एक पर वह आगे चल रही है. एमएनएफ को 7 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 3 सीटों पर वह आगे है. बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. अभी तक 35 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. मिजोरम में कुल 40 सीटें हैं.
मिजोरम के सीएम ज़ोरमथांगा शाम 4 बजे राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मिलेंगे. उनके सीएम पद से इस्तीफा देने की संभावना है.
मिजोरम के सीएम ज़ोरमथांगा शाम 4 बजे राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मिलेंगे. उनके सीएम पद से इस्तीफा देने की संभावना है.
आइजोल में एक जेडपीएम नेता ने कहा कि लालदुहोमा सेरछिप से राजधानी आईजोल जा रहे हैं और फिर वह नई सरकार के गठन पर निर्णय लेने के लिए निर्वाचित विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
जेडपीएम ने कोलासिब, चालफिल, तावी, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल वेस्ट-1, आइजोल वेस्ट-2, आइजोल वेस्ट-3, आइजोल नॉर्थ-1, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल साउथ-1, आइजोल साउथ-2, आइजोल साउथ-3, लेंगटेंग, तुइचांग, चम्फाई उत्तर, चम्फाई दक्षिण, तुइकुम, ह्रांगतुर्जो, दक्षिण तुईपुई, लुंगलेई पूर्व, लुंगलेई पश्चिम, लुंगलेई दक्षिण, लांग्टलाई पूर्व में जीत हासिल की.
चुनाव आयोग के मुताबकि, जेडपीएम को 25 सीटों पर जीत मिल चुकी है, जबकि दो सीटों पर वह आगे चल रही है. एमएनएफ को सात सीटों पर जीत मिली है, जबकि वह 3 तीनों पर लीड कर रही है. बीजेपी को अभी तक दो सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस अभी एक सीट पर लीड कर रही है.
मिजोरम में जेडपीएम को 21 सीटों पर जीत मिली है. इस तरह उसने 40 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है. एमएनएफ को अभी तक 7 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है. अभी तक 30 सीटों के नतीजे आ चुके हैं.
आइजोल पूर्व-1 निर्वाचन क्षेत्र में जेडपीएम के लालथनसांगा ने मौजूदा मुख्यमंत्री जोरमथांगा को हरा दिया है. सीएम को 2101 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है.
जेडपीएम ने मिजोरम में 12 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा है कि कल या परसों मैं राज्यपाल से मिलूंगा. शपथ ग्रहण इसी महीने होगा. उन्होंने कहा कि मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. यही हमें निवर्तमान सरकार से विरासत में मिलने जा रहा है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार जरूरी हैं और उसके लिए हम संसाधन जुटाने जा रहे हैं.
जेडपीएम के उपाध्यक्ष डॉ केनेथ चवांगलियाना ने कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं. जीत के बाद हमारी प्राथमिकता खेती, खाद्यान्न उगाने में आत्मनिर्भर बनने और बिजली एवं संचार को बढ़ाने और युवाओं के मुद्दों को सुलझाना होगा.
मिजोरम विधानसभा चुनाव में जेडपीएम का जलवा देखने को मिल रहा है. उसने अब तक 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 16 सीटों पर अभी वह आगे चल रही है. एमएनएफ ने एक सीट पर जीत हासिल की है, जबकि वह 10 सीटों पर लीड कर रही है.
मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलियाना दक्षिण तुईपुई सीट पर जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ से हार गए हैं. जेडपीएम ने अभी तक 8 सीटों पर जीत हासिल की है.
मिजोरम में जेडपीएम को सात सीटों पर जीत मिली है, जबकि वह 19 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी ने भी खाता खोल लिया है. उसे एक सीट पर जीत मिली है, जबकि एक पर वह आगे चल रही है. कांग्रेस और एमएनएफ को अभी तक एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है.
जेडपीएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राज्य चुनाव में पार्टी के जरिए आरामदायक बढ़त दर्ज करने के बाद सेरछिप में जश्न मनाना शुरू कर दिया. पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं और कुल 40 सीटों में से 24 पर आगे चल रही हैं.
जेडपीएम 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एमएनएफ 7 सीटों पर आगे है. कांग्रेस एक सीट पर और अन्य दल तीन सीट पर आगे हैं.
मुख्यमंत्री जोरमथांगा आइजोल पूर्व-1 सीट से पीछे चल रहे हैं. जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा अपने गृह क्षेत्र सेरछिप सीट पर आगे चल रहे हैं. मिजोरम कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता का आइजोल पश्चिम-3 से पीछे चल रहे हैं.
आईजोल वेस्ट-2 सीट से जेडपीएम के लालनघिंगलोवा हमार को 4819 वोटों से जीत मिली है. इस तरह जेडपीएम अभी तक दो सीटें जीत चुकी है.
जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने शुरुआती रुझानों को लेकर कहा है कि मुझे इस देखकर हैरानी नहीं है. मुझे यही उम्मीद थी. पूरे नतीजे सामने आने दीजिए. गिनती की प्रक्रिया जारी है. जेडपीएम दो सीट जीत चुकी है और अभी 27 सीटों पर आगे चल रही है.
04/12/2023 10:28:12
मिजोरम के डिप्टी सीएम तावंलुइया तुईचांग में जेडपीएम उम्मीदवार डब्ल्यू छुआनावमा से हार गए. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के तावलुइया को 6,079 वोट मिले, जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा को 6,988 वोट मिले.
मिजोरम विधानसभा चुनाव में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्लू चुआनवामा को तुईचांग विधानसभा सीट से जीत मिली है. उन्होंने दो राउंड वोटों की गिनती के बाद 909 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सुबह 10 बजे तक सामने आए रुझानों में जेडपीएम बहुमत के आंकड़े को पार चुकी है. बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है. हालांकि, जेडपीएम 24 सीटों पर आगे चल रही है. सत्तारूढ़ एमएनएफ 13 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. अन्य दल दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.
जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा सेरछिप से कुल 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मिजोरम विधानसभा चुनाव में रुझानों में जेडपीएम को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. जेडपीएम 21 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ एमएनएफ 14 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 3 सीटों और अन्य दल 2 सीटों पर लीड कर रहे हैं.
-
- ममित- एच लालजिरलियाना (2503 वोट से आगे)
-
- लेंगटेंग – एल थंगमाविया (2679 वोट से आगे)
-
- तुइचांग – ताव्लुइया (3328 वोट से आगे)
-
- पूर्वी तुइपुई – रामथनमाविया (1559 वोट से आगे)
-
- लुंगलेई पश्चिम – सी लालरिनसांगा (648 वोट से आगे)
-
- वेस्ट तुइपुई – प्रोवा चकमा (2255 वोट से आगे)
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई. अब तक सामने आए रुझानों में जेडपीएम सबसे आगे है, वह 18 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत की 21 सीटों से वह ज्यादा दूर नहीं है. दूसरे नंबर पर एमएनएफ 13 सीटों पर लीड कर रही है. कांग्रेस आठ सीटों पर आगे चल रही है.
आइजोल में डिप्टी कमिश्नर नाजुक कुमार ने कहा, हमने आठ बजे पोस्टल बैलट के साथ वोटों की गिनती शुरू की. अब हमने ईवीएम राउंड की शुरुआत कर दी है. सब कुछ शांतिपूर्वक हो रहा है. हमने 12 काउंटिंग हॉल बनाए हैं. हम किसी भी विजय जुलूस और होने वाले किसी भी जश्न के लिए तैयार हैं. हमारे पास सबसे अंदरूनी घेरे में सीएपीएफ और बाहरी घेरे में राज्य पुलिस तैनात है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है. यहां पर शुरुआती रुझानों में जेडपीएम 18 सीटों पर आगे चल रही है. एमएनएफ 12 सीटों पर लीड बनाए हुए है. कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है.
मिजोरम में अभी तक 32 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिसमें से 16 पर जेडपीएम, 11 पर एमएनएफ और 5 पर कांग्रेस आगे चल रही है.
अभी तक सामने आए रुझानों में जेडपीएम सबसे आगे चल रही है. वह 11 सीटों पर आगे है, जबकि एमएनएफ 6 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
चुनाव आयोग की तरफ से भी शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं. आयोग की तरफ से अभी दो सीटों के लिए रुझान सामने आए हैं, जिसमें से एक सीट पर बीजेपी और एक पर जेडपीएम आगे चल रही है.
चुनाव आयोग की तरफ से भी शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं. आयोग की तरफ से अभी दो सीटों के लिए रुझान सामने आए हैं, जिसमें से एक सीट पर बीजेपी और एक पर जेडपीएम आगे चल रही है.
पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले गठित जेडपीएम लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. शुरुआती रुझानों में जेडपीएम 7 सीटों पर आगे चल रही है. एमएनएफ 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस अभी भी एक सीट पर ही आगे है.
शुरुआती रुझानों में जेडपीएम लगातार सत्तारूढ़ एमएनएफ को पछाड़ती जा रही है. रुझानों में जेडपीएम 6 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एमएनएफ 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस एक सीट से आगे है.
मिजोरम के शुरुआती रुझानों में जेडपीएम 5 सीटों पर आगे है, जबकि एमएनएफ चार सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को दो सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
मिजोरम चुनाव के लिए चल रही काउंटिंग के लिए शुरुआत रुझान सामने आना शुरू हो गए हैं. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. दूसरे नंबर पर जेडपीएम है, जो तीन सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में एमएनएफ दो सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस, जेडीपीएम और बीजेपी एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने रविवार को विश्वास जताया कि एमएनएफ 40 सदस्यीय विधानसभा में 21 की जादुई संख्या को पार करके सत्ता में लौट आएगी. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी की सरकार बनती है तो वह पूर्वोत्तर राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए संसाधन जुटाने को प्राथमिकता देंगे.
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राज्य में बनाए गए 13 मतगणना केंद्रों पर वोट गिने जा रहे हैं. इसमें से 3 मतगणना केंद्र राजधानी आइजोल में हैं, बाकि के 10 अन्य विधानसभाओं में मौजूद हैं.
मिजोरम में सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. इस बार राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है.
मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने विश्वास जताया है कि मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां पर सत्तारूढ़ एमएनएफ चुनाव में जीत हासिल करेगी. वोटिंग वाले दिन ही जोरमथांगा ने कहा था कि राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं है और वह केंद्र सरकार के मुद्दों पर अपना समर्थन हासिल करेगी.
04/12/2023 07:28:27
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी. आइजोल में मतगणना केंद्रों पर बैलेट पेपर पहुंचना शुरू हो गए हैं.
एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. मिजोरम में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा. इसके अलावा 17 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे.
मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं.
एच लियानजेला ने कहा कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले आइजोल जिले में तीन मतगणना केंद्र जबकि 10 अन्य जिलों में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ सीट पर जहां मतदाताओं की संख्या कम है, केवल दो दौर की गिनती होगी, लेकिन अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में पांच दौर की गिनती होगी. मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल होंगे.
मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इन 13 केंद्रों पर 40 विधानसभा सीट में से प्रत्येक के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी.
2018 मिजोरम विधानसभा चुनावों में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को जीत मिली. उसने 26 सीटें हासिल कीं और प्रभावी रूप से मौजूदा कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया. एक साल पहले गठित जेडपीएम 8 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. कभी मिजोरम में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस पार्टी को केवल 5 सीटें मिलीं. बीजेपी ने मुख्य रूप से ईसाई-बहुल राज्य में एक सीट जीतकर अपनी शुरुआत की.
एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने सिर्फ 23 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या 16 है, जिसमें से तीन बीजेपी से हैं, जबकि कांग्रेस, एमएनएफ और जेडपीएम से दो-दो उम्मीदवार हैं. बाकी की महिला उम्मीदवार निर्दलीय लड़ रही हैं.
आइजोल में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी. ये वीडियो आइजोल में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर का है.
मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटों में से 1 सीट सामान्य वर्ग के लिए और 39 सीटें एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए रिजर्व है. यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है.
मिजोरम के आइजोल में मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने सोमवार सुबह (4 दिसंबर) काउंटिंग से पहले जरकावत प्रेस्बिटेरियन चर्च में प्रार्थना की.
Mizoram Assembly Election 2023 Results Live: चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बाद अब मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना की बारी है. पहले मिजोरम की मतगणना 3 दिसंबर को ही होनी थी, लेकिन राजनीतिक दलों, एनजीओ, छात्र संगठनों और चर्च की अपील के बाद चुनाव आयोग ने इसकी तारीख बदलकर 4 दिसंबर कर दी, क्योंकि ईसाई बहुल राज्य के लोगों के लिए रविवार का दिन खास अहमियत रखता है.
मिजोरम में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. यहां इस बार मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को वोट डाले गए थे. राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 फीसदी से ज्यादा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
मिजोरम में एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. मिजोरम में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा. इसके अलावा 17 निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत का भी फैसला होना है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. 13 केंद्रों पर 40 विधानसभा सीट में से प्रत्येक के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी.
अधिकारी ने कहा कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले आइजोल जिले में तीन मतगणना केंद्र जबकि 10 अन्य जिलों में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है. कुछ सीटों पर जहां मतदाताओं की संख्या कम है, केवल दो दौर की गिनती होगी, लेकिन अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में पांच दौर की गिनती होगी. मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल होंगे. एच लियानजेला ने कहा कि कुल मिलाकर, ईवीएम के लिए 399 टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 56 टेबल होंगी.
मतगणना से पहले आए एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों में मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों में से एमएनएफ को 15 से 21 सीटें, कांग्रेस को 2 से 8 सीटें, जेडपीएम को 12 से 18 सीटें और अन्य को 0 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसी पोल के आंकड़ों के मुताबिक, वोटशेयर के मामले में यहां एमएनएफ को 32 फीसदी, कांग्रेस को 25 फीसदी, जेडपीएम को 29 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
इंडिया टुडे एक्सिस-माई इंडिया एग्जिट पोल ने मिजोरम में जेडपीएम की ओर से क्लीन स्वीप किए जाने की भविष्यवाणी की है. इस पोल के मुताबिक, यहां जेडपीएम को 28-35 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, मौजूदा मुख्यमंत्री जोरमथांगा की एमएनएफ सिर्फ 3-7 सीटों पर सिमट सकती है. पोल के आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम में कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 0-2 सीटों पर जाने का अनुमान जताया गया है.