राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के नतीजों जारी किए जा चुके हैं. भाजपा को 115 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को केवल 69 सीटें के साथ ही संतोष करना पड़ा. इस बार भी हर पांच साल में सरकार बदलने की ‘सियासी रिवाज’ बरकरार रही. अशोक गहलोत इस बार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भी चुनाव में नहीं भुना पाए. इस बार प्रदेश में 1,800 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 26396 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौड़ को हराया है. बीजेपी की उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से 103010 वोटों से जीतीं. इस सीट से वह 2003 से जीत रही हैं.
राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था क्योंकि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था.
राजस्थान में बीजेपी ने जीती 115 सीटें, कांग्रेस 68 पर सिमटी
राजस्थान में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली है। राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। वहीं, कांग्रेस ने 68 सीटें जीती है, जबकि एक सीट पर आगे चल रही है। इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी ने 3 सीट, बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीट, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने एक सीट, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है, जबकि 8 नर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।
कम मतों से जीतने के बाद भावुक हुए कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह
राजस्थान की बांसवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया कम मतों से जीतने के बाद मतदान केंद्र के बाहर मुख्य गेट पर कार पर सवार होकर समर्थ को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और कहा कि मेरे साथ भीतर घात हुआ है, मैं उस व्यक्ति को जानता हूं, जिसने मेरे साथ भीतर घात किया, लेकिन पद पर रहते हुए जिसे भीतर घात किया वह एक मां के साथ में बलात्कार किया है, ऐसा लग रहा है। मैं अगली बार चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन सावधान हो जाना, जिसने भी धोखा किया है, उसको भुगतना पड़ेगा।
राजस्थान में गुर्जर समाज के इन विधायकों ने दर्ज की जीत
1- सचिन पायलट – टोंक (कांग्रेस)
2- धर्मपाल गुर्जर – खेतड़ी (बीजेपी)
3- सुरेश गुर्जर – खानपुर (बीजेपी)
4- हंसराज पटेल – कोटपूतली (बीजेपी)
5- जसवंतसिंह गुर्जर – बाड़ी (बीएसपी)
6- अशोक चांदना – हिंडौली (कांग्रेस)
7- जवाहर बेढम – नगर (बीजेपी)
8- उदयलाल भड़ाना – मांडल (बीजेपी)
9- दर्शन गुर्जर – करौली (बीजेपी)
राजस्थान में इन सीटों पर बीजेपी नेताओं ने दर्ज की शानदार जीत
राजस्थान में रुझान नतीजों में तब्दील हो रहे हैं। सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने 22341 मतों से जीत दर्ज की है। वहीं, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल 14292 मतों से जीते हैं। बामनवास से इंद्रा मीणा 7237 मतो से जीती। गंगापुर सिटी रामकेश मीणा 19268 मतों से जीत हासिल की है।
वसुंधरा राजे का चला जादू, झालरापाटन सीट से लगातार 5वीं बार जीतीं
राजस्थान की सबसे हॉट सीट झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल चौहान को 53 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी है। झालरापाटन से वसुंधरा राजे की यह पांचवीं जीत है। वसुंधरा राजे पहले राउंड से बढ़त बनाते हुए भारी जीत दर्ज की है। राजस्थान में बीजेपी ने इस बार सीएम फेस घोषित नहीं किया है, इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जादू चलता हुआ नजर आ आया है। वसुंधरा राजे ने बीजेपी प्रत्याशियों के बीच जाकर 60 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया था, ऐसे में उनके कई समर्थक प्रत्याशी विजय घोषित हुए हैं। अब सभी की नजर आगामी 8 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री पद के चयन पर होगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान की राजनीति में अगला मुख्यमंत्री कौन बनता है।
राजस्थान की जीत PM मोदी की जीत है- वसुंधरा
राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान की जीत पीएम मोदी की जीत है, जिन्होंने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र दिया। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है। यह जीत गृहमंत्री अमित शाह जी की रणनीति और नड्डा जी के कुशल नेतृत्व की है। यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने अथक मेहनत की। यह जीत जनता जनार्दन की है, जिसने भाजपा की सुराज को अपनाया है। यह जीत 2024 में मोदी जी को फिर से अवसर देने की जीत है।